Advertisment

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने समस्तीपुर न्यायालय में किया सरेंडर, जानिए फिर क्या हुआ ?

जन अधिकार पार्टी के संयोजक और पूर्व सांसद पप्पू यादव समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया.

author-image
Jatin Madan
New Update
pappu yadav former sansad

पूर्व सांसद पप्पू यादव( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

जन अधिकार पार्टी के संयोजक और पूर्व सांसद पप्पू यादव समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद उन्हें जमानत दी गई. आपको बता दें कि साल 2020 में विधानसभा चुनाव के वक्त दरभंगा - हायाघाट रेलखंड के थलवारा के पास रेलवे ट्रैक पर आश्रय लिए बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने को लेकर RPF समस्तीपुर की तरफ से 60/20 एसीजेएम की कोर्ट में दर्ज कराया गया था. इसी मामले में कोर्ट में पप्पू यादव ने सरेंडर किया. जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया.

वहीं, न्यायालय से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि अभी देश के जो हालात है उसमें अगर कांग्रेस की सहमति होती है तो नीतीश कुमार महागठबंधन के संयोजक के तौर पर विपक्ष के पीएम चेहरा हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन की तरह नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की ईमानदार कोशिश कर रहे हैं. 

वहीं, बीजेपी पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 8 साल से 56 इंच के सीना वालों की सरकार है. फिर भी भारत की जमीन पर चीन कब्जा कैसे कर ले रहा है. अब देश में नफरत फैलाने के नियत से PFI को बैन किया गया है. आपराधिक घटनाओं को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार को पुलिस-अपराधी-माफिया गठजोड़ पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.

रिपोर्ट : मंटुन रॉय

Source : News Nation Bureau

Bihar News Former MP Pappu Yadav Samastipur News Samastipur court
Advertisment
Advertisment
Advertisment