राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. तारिक अनवर ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान देने पर यह कदम उठाया है. अनवर ने मीडिया एजेंसी को फोन पर बताया कि उन्होंने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो तारिक अनवर कांग्रेस में फिर से शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह राफेल डील सौदे में लिप्त हैं और वे अभी तक अपने को पाक साफ साबित करने में असफल रहे हैं. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति द्वारा इस संबंध में दिए गए बयान से राफेल डील में घोटाले की पुष्टि होती है.'
उन्होंने कहा कि ऐसे में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री के बचाव में आने से वे पूरी तरह असहमत हैं.
और पढ़ें- भीमा-कोरेगांव केस : पांचों एक्टिविस्ट रहेंगे हाउस अरेस्ट, सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार
यह पूछने पर कि वह किस पार्टी में जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा,'अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं किया है. कार्यकर्ताओं से राय मशवरे के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी.'
बता दें कि 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मु्द्दे पर कांग्रेस से बगवात कर शरद पवार के साथ मिलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नींव रखी थी.
Source : IANS