Advertisment

LJP (पारस गुट) में दरार! वीणा देवी ने की चिराग पासवान से मुलाकात

अमित शाह और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद पारस गुट की सांसद वीणा देवी चिराग के आवास उनसे मुलने पहुंची. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. हालांकि, उनमें क्या बातें हुई इसकी जानकारी निकलकर अब तक सामने नहीं आ पाईं हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Chirag and vina

चिराग पासवान और वीणा देवी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली से आज बिहार की राजनीति में एक बड़ी हलचल देखने को मिली. दरअसल, एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. चिराग पासवान द्वारा अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद एक बात तो लगभग तय हो गया है कि हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान ही चुनाव लड़ेंगे. इसे पशुपति पारस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बता दें कि आज ही एलजेपी (पशुपति गुट) की सांसद वीणा देवी ने चिराग पासवान से मुलाकात कर बिहार के सियासी गलियारों गर्माहट ला दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद पारस गुट की सांसद वीणा देवी चिराग के आवास उनसे मुलने पहुंची. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. हालांकि, उनमें क्या बातें हुई इसकी जानकारी निकलकर अब तक सामने नहीं आ पाईं हैं. सियासी जानकारी चिराग पासवान से वीणा देवी की मुलाकात के बाद तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

चाचा को भतीजे ने दी मात!

एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान आखिरकार जीत ही गए हैं. दरअसल, उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि वह लोकसभा चुनाव 2024 हाजीपुर लोकसभा सीट से ही लड़ेंगे लेकिन उनके चाचा और एलजेपी (पारस) चीफ पशुपति पारस  भी दावा कर रहे थे कि वह भी हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. आज चिराग पासवान ने एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में पशुपति पारस का पत्ता हाजीपुर लोकसभा सीट से साफ हो चुका है. बीजेपी और चिराग के बीच ये फैसला हुआ है कि चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के इस फैसले के बाद पशुपति पारस को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, अभी तक इस बात का एलान बीजेपी के द्वारा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-टूट गईल दुश्मनी के दिवार, पवन सिंह अउर खेसारी में दिखल 'भाई के प्यार'!

हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान

बताते चलें कि बीते कई दिनों से बीजेपी आलाकमान और चिराग पासवान के बीच हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत चल रही थी. बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान और पशुपति पारस से भी बातचीत कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने पशुपति पारस को अपने भतीजे चिराग पासवान से समझौता करने को कहा था लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया था. दूसरी तरफ चिराग पासवान अड़े थे कि वे पारस की लोकसभा सीट हाजीपुर से वो खुद ही चुनाव लड़ेंगे साथ ही उनकी पार्टी के वे सभी कैंडिडेट भी चुनाव लड़ेंगे जो पिछले लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को दी गयी थी. 

चिराग पासवान इन सीटों में से दो पर अपने चाचा पारस के खेमे में गये दो सांसदों को अपना उम्मीदवार बना सकते हैं, इस तरह की चर्चा है. शायद यही कारण है कि वीणा देवी ने चिराग पासवान से मुलाकात की है. कुल मिलाकर एक बार फिर से बिहार के सियासी गलियारों में गर्माहट आ गई है.

HIGHLIGHTS

  • क्या एलजेपी (पारस गुट) में पड़ गई है दरार?
  • वीणा देवी ने की चिराग पासवान से मुलाकात
  • आज ही चिराग पासवान ने अमित शाह-जेपी नड्डा से की थी मुलाकात
  • लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में आई गर्माहट
  • हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंदे चिराग पासवान

Source : News State Bihar Jharkhand

Loksabha Election 2024 MP Veena Devi MP Chirag paswan LJP (R) LJP (Paras Gut)
Advertisment
Advertisment
Advertisment