बिहार के एक सांसद की गाड़ी के चालक को सांसद महोदय की ताकत की इतनी हनक सवार हुई कि पहले तो गलती करते हैं और फिर विरोध करने पर पीड़ित को ही टक्कर मारकर अपनी गाड़ी के बोनट पर ले लेते हैं और उसे लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटते हैं. वो तो गनीमत ये रही कि पुलिस की नजर उसकी हरकत पर पड़ जाती है और पुलिस द्वारा वाहन का पीछा करके पीड़ित को बचाया जाता है. मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की रात करीब 11 बजे का है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार, बोनट पर लटके एक शख्स को लेकर करीब 2-3 किलोमीटर तक चलती रही. पुलिस द्वारा आरोपी की कार का पीछा किया गया और उसे रोका गया तब जाकर पीड़ित की जान बची. कार का नंबर BR25PA2935 है, जो कि बिहार के एक सांसद के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, हादसे के वक्त सांसद गाड़ी के मौजूद नहीं थे.
पीड़ित चेतन के मुताबिक, 'मैं ड्राइवर का काम करता हूं, एक शख्स को छोड़कर जब वह लौट रहा था तब आश्रम के समीप मेरी कार को आरोपी द्वारा तीन बार अपने कार से टक्कर मारी गई. मैं विरोध करने के लिए कार के सामने आया तबी आरोपी ने कार मेरे ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन मैं कार की बोनट पर लटक गया. उसके बाद मैं उसे रुकने को कहा लेकिन वह नहीं रुका और लगभग 2 किलोमीटर तक मुझे घसीटता रहा. पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी और पीसीआर से पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपी कार चालक को रोका और फिर मैं बच सका.
वहीं, आरोपी ड्राइवर रामचंद कुमार ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि मेरी कार और पीड़ित के कार से कोई टक्कर नहीं हुई है. दोनों का वाहन कोई भी देख सकता है. पीड़ित खुद ही मेरी बोनट पर चढ़ गया था और मैंने कहा कि आप ये क्या कर रहे हो तो उसनी मेरी बात अनसुनी कर दी. हालांकि, आरोपी ने ये नहीं बताया कि वह वाहन को क्यों भगा रहा था जब उसकी बोनट पर कोई शख्स था.
HIGHLIGHTS
- कैब चालक को दो किलोमीटर तक घसीटा
- बोनट पर आरोपी ने घसीटा
- दिल्ली पुलिस ने जैसे-तैसे पीड़ित को बचाया
- बिहार के एक सांसद की बताई जा रही है कार
Source : News State Bihar Jharkhand