Advertisment

मुद्दा आपका: बिहार के दफादारों और चौकीदारों के प्रति बेरुखी क्यों?

इन दफादारों-चौकीदारों का दर्द सुननेवाला कोई नहीं है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
DDD

बिहार के दफादारों और चौकीदारों के प्रति बेरुखी क्यों?( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

महात्मा गांधी ने भारत देश के निर्माण में राज्य व्यवस्थाओं में शक्तियों का निर्धारण पंचायती राज्य व्यवस्था को लेकर किया था, जिसमें शक्तियों का प्रसार नीचे से उपर की ओर हो. बिहार में भी इसी तर्ज पर गांवों कस्बों में इसी पंचायती व्यवस्था का राज दिखता है, लेकिन ये व्यवस्था भी अब खत्म होने के कगार पर है. बिहार में जहां  दफादार और चौकीदार अपनी मांगों को लेकर एक, दो, तीन...  नहीं बल्की पिछले 27 सालों से संघर्ष कर रहे है. इन दफादारों-चौकीदारों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है. 27 साल के संघर्ष पर किसी पार्टी या सत्ता ने इनकी सुधि नहीं ली. मजबूरन इस ठिठुरन भरी ठंड में अपनी मांग लेकर इन्हें सड़क पर आना पड़ा है. अब शायद सियासत के कोई रहनुमा इनकी बात को सुन ले या फिर शायद किसी अधिकारी की नजर इन संघर्षकारियों के वर्तमान प्रदर्शन को देखकर भविष्य की लकीरें खींच दे. 'मुद्दा आपका' में आज यही सवाल उठाया गया कि आखिर दफादार-चौकीदार से बेरुखी क्यों ?

इसे भी पढ़ें-सरकार के खिलाफ फूटा दफादारों और चौकीदारों का गुस्सा,  कर रहे ये मांग

'मुद्दा आपका' में बीजेपी प्रवक्ता मनीष पांडे, जेडीयू प्रवक्ता अनुप्रिया, बिहार राज्य चौकीदार दफादार पंचायत अध्यक्ष संत सिंह ने अपना-अपना पक्ष रखा. इस दौरान कार्यक्रम को होस्ट संजय यादव ने जिम्मेदारों से जमकर कड़वे व तीके सवाल पूछे और उन्हें दफादारों और चौकीदारों की पीड़ा से रूबरू कराया. डिबेट के दौरान जेडीयू और बीजेपी एक दूसरे पर दफादारों और चौकीदारों के इस हालात के लिए जिम्मेदार ठहराते नजर आए.

बिहार के दफादारों और चौकीदारों का गुस्सा सरकार के खिलाफ फूट पड़ा है और आज पटना के गर्दनीबाग में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. धरना प्रदर्शन कर रहे बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की मांग है कि सरकार पूर्व सेवानिवृत्त दफादारों और चौकीदारों के आश्रितों की बहाली करे और बैंक में उनकी ड्यूटी ना लगाई जाए. साथ ही डाक विभाग में ड्यूटी ना लगाने और कैदी एस्कॉर्ट में भी उनकी ड्यूटी ना लगाने की मांग कर रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

.सेवानिवृत्त के आश्रितों की बहाली की  मांग

. बैंक, डाक विभाग, कैदी स्कॉट में ड्यूटी का विरोध

Source : Shailendra Kumar Shukla

Bihar News Bihar Hindi News Sanjay Yadav Mudda aapka Mudda Aapka with Sanjay Yadav protest of dafadars and chowkidars dafadars and chowkidars of bihar
Advertisment
Advertisment