मुद्दा आपका: बिहार में सरकार बदली... BPSC अभ्यर्थियों की किस्मत नहीं!

न्यूज स्टेट बिहार झारखंड के खास शो 'मुद्दा आपका' में आज भी बीपीएससी अभ्यर्थियों की परेशानियों पर डिबेट हुई.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
BPSC

'मुद्दा आपका' ( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बीपीएससी अभ्यर्थियों के सामने बीपीएससी ने रिजल्ट विवाद को लेकर घुटने टेक दिए है. अभ्यर्थियों द्वारा बीपीएससी ऑफिस के सामने प्रदर्शन करने के बाद बीपीएससी अध्यक्ष ने रिजल्ट विवाद को सुलझाने के लिए एक्सपर्ट टीम का गठन किया है. अब एक्सपर्ट टीम रिजल्ट विवाद का हल खोज रही है. न्यूज स्टेट बिहार झारखंड लगातार प्रमुखता से बीपीएससी अभ्यर्थियों की पीड़ा को उठा रहा है और उनके हक की लड़ाई लड़ रहा है. न्यूज स्टेट बिहार झारखंड के खास शो 'मुद्दा आपका' में आज भी बीपीएससी अभ्यर्थियों की परेशानियों पर डिबेट हुई. शो में बीजेपी प्रवक्ता मनीष पांडे, जेडीयू नेता चंदन यादव, वरिष्ठ पत्रकार ऋषि शंकर मिश्रा और बीपीएससी अभ्यर्थी संगठन के संयोजक दिलीप कुमार शामिल हुए. डिबेट के दौरान शो के होस्ट संजय यादव ने जिम्मेदारों से कड़वे सवाल पूछे. बहस के दौरान जेडीयू और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगाती रही तो वहीं शो के होस्ट संजय यादव और जेडीयू और बीजेपी दोनों पर बीपीएससी अभ्यर्थियों की बदहाली को लेकर सवालों की झड़ी लगाते रहे.

इसे भी पढ़ें-अभ्यर्थियों के सामने BPSC का 'सरेंडर', आज रिजल्ट विवाद सुलझाएगी एक्सपर्ट टीम

बिहार में सरकार तो बदली है लेकिन युवाओं की किस्मत अभी भी नहीं बदली है और ना ही निकट भविष्य में बदलने की संभावना दिख रही है. चुनाव आते ही वादों की झड़ी नेता जी लगा देते हैं. राजनेताओं को युवाओं के कंधों का ही सबसे मजबूत सहारा दिखता है लेकिन चुनाव के बाद यही युवा कंधें सड़कों पर रोजी-रोजगार को लेकर धक्के खाने लगते हैं और फिर इन्ही राजनेताओं को युवाओं का दर्द नहीं दिखाई देता. पहले तो सरकारी भर्ती नहीं निकलती और अगर भर्ती निकलती भी है तो कभी पेपर लीक हो जाता है तो कभी उत्तर बदल जाते हैं. खासकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ तो लगातार नाइंसाफी हो रही है.

BPSC अभ्यर्थियों का अनंत संघर्ष !

  • 2014 में एक साथ 56, 57, 58, 59 BPSC की परीक्षा हुई
  • सितंबर 2014 में 56-59 बैच का फॉर्म निकला गया
  • 749 पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों ने पीटी दी
  • 15 मार्च 2015 को प्रीलिम्स की परीक्षा हुई
  • 21 नवंबर 2015 को पीटी का रिज़ल्ट आया
  • जुलाई 2016 में मेन्स परीक्षा हुई
  • रिजल्ट जनवरी 2018 तक नहीं आया
  • इसी बीच 2016 में फिर से वैकेंसी निकाली गई
  • 60, 61 और 62 बैच के 642 पदों के लिए फॉर्म मंगाए गए
  • फरवरी 2017 में पीटी की परीक्षा हुई
  • 31 सितंबर 2017 को पीटी का रिज़ल्ट आया
  • तब तक मेन्स का रिजल्ट नहीं आया था
  • दिसंबर 2017 के फॉर्म निकाल दिए गए
  • 2014 में 749 पद के लिए रिक्तियां निकाली गई थी
  • 2017 में पदों की संख्या घटकर 355 हो गई
  • नियुक्तियों में तो देर हुई ही, रिक्तियां भी कम हो गईं

क्या बोली आम जनता

न्यूज स्टेट बिहार झारखंड के शो 'मुद्दा आपका' के लिए हमने पब्लिक ओपिनियन भी मांगा था. सवाल था - क्या BPSC अभ्यर्थियों के साथ राजनीति हो रही है? जवाब में 82 फीसदी लोगों का मानना था कि इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है, जबकि 14 फीसदी लोगों का कहना था कि राजनीति नहीं हो रही है. वहीं, 4 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' विकल्प को चुना.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Hindi News BPSC Sanjay Yadav Mudda aapka BPSC News
Advertisment
Advertisment
Advertisment