हैदराबाद के खिलाफ गोपलगंज के मुकेश कुमार की गेंदबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. भले ही मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए, लेकिन महत्वपूर्ण मौके पर शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दिल्ली के मेडियम पेसर तेज गेंदबाज अभी तक पांच विकेट ले चुके हैं. आइए जानते हैं कैसे मुकेश कुमार दिल्ली के लिए हिरो बन गए. आईपीएल सीजन-16 में दिल्ली की ओर से छठा मैच खेल रहे मुकेश कुमार से लंबी बातचीत करने के बाद डीसी के कप्तान वार्नर ने गेंद थमाई.
आखिरी ओवर में चाहिए था 13 रन
फटाफट क्रिकेट के आखिरी ओवर में अगर 20 से 25 रन बनाना कोई कठिन नहीं होती है, लेकिन मुकेश कुमार अपना सारा अनुभव झोंक दिया और केवल 6 रन हैदराबाद के बल्लेबाजों को बनाने दिया. दिल्ली को दूसरी जीत दिलाने के लिए के साथ अपने कप्तान का भरोसा भी जीता.
मैच जीतते ही गांगुली झूम उठे
हमेशा युवा खिलाड़ियों का आगे लाने के लिए मशहूर रहे सौरभ दादा जो दिल्ली टीम के मेंटर हैं. जैसे ही दिल्ली मैच जीता वैसे ही गांगुली झूम उठे. आखिरी ओवर में जब मुकेश गेंदबाजी कर रहे थे तो इस कशमकश भरी ओवर में लगातार दादा को नाखून चबाते हुए देखा गया. सटीक लाइन लेंथ की गेंदबाजी करने के कारण दिल्ली को दूसरी जीत दिलाने में हिरो रहे मुकेश कुमार ने ओवर समाप्त किया पूराने दौर की तरह गांगुली को खुशी मनाते हुए देखा गया. वैसे मुकेश कुमार सौरभ गांगुली की खोज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं.
मुकेश के गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए बंगाल टाईगर
आईपीएल सीजन 16 में अभी तक मुकेश कुमार पांच विकेट ले चुके हैं. हालांकि उनके मुंबई के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर भी कर दिया गया था, लेकिन इस पांच करोड़ के क्रिकेटर पर कप्तान वार्नर ने एक बार फिर से भरोसा जताया और अपने कप्तान का मुकेश कुमार ने भरोसा भी जीत लिया.
स्क्रिप्ट- पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- अंतिम ओवर में हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस
- लगातार दूसरी जीत के हीरो बने मुकेश कुमार
- अभी तक पांच विकेट ले चुके हैं मुकेश कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand