Advertisment

उड़ते प्लेन में साहनी ने तेजस्वी को दिया सरप्राइज, देखते रह गए पूर्व डिप्टी CM

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी भी नजर आ रहे हैं. तेजस्वी और मुकेश साहनी ना सिर्फ चुनावी सभा साथ में संबोधित कर रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi and sahani cake cutting

उड़ते प्लेन में साहनी ने तेजस्वी को दिया सरप्राइज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी भी नजर आ रहे हैं. तेजस्वी और मुकेश साहनी ना सिर्फ चुनावी सभा साथ में संबोधित कर रहे हैं, लेकिन दोनों साथ में सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर से रैलियों में जाने के दौरान दोनों को वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक बार फिर से तेजस्वी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों केक कटिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साहनी तेजस्वी से कहते हैं कि आज आपके लिए हमने सरप्राइज रखा है.. ये क्या है.. आज हमलोगों का 200 सभा आज होना है.. आज 205 हो जाएगा.. पूरा करेंगे तो.. इसके लिए हमलोग जा रहे हैं.. केक काटिए आपका 200 हो चुका है.. मेरा पहली बार हो रहा है.

यह भी पढ़ें- BJP से निकालने पर पवन सिंह का रिएक्शन, कहा- अभिमन्यु आज भी अकेला

तेजस्वी को साहनी ने दिया सरप्राइज

केक देखकर तेजस्वी कहते हैं कि मेरे दिमाग में नहीं था कि हम लोगों का 200 हो गया है... हमको लगा 190 हुआ है.. 200 सभा हम लोग कर चुके हैं... विधानसभा चुनाव में 250 से ज्यादा कर चुके हैं. ये आइडिया कहां से आया केक का... जिस पर साहनी कहते हैं कि कुछ हमलोग ना करें.. लोगों को मिर्ची ना लगे.. हंसते हुए तेजस्वी कहते हैं कि आप सबको मिर्ची क्यों लगाते हैं? जवाब देते हुए साहनी कहते हैं कि बिहार नहीं पूरे देश को हमलगोगों के भाइचारे से मिर्ची लग रही है.... ये केक बिहार की जनता के लिए है.. निश्चित तौर पर.. बिहार की जनता जो इतनी गर्मी में भी हमलोगों को सुनने आ रही है.. सबका एक ख्वाहिश है... संविधान को बचाना है.. लोकतंत्र को बचाना है...  गंगा जमुनी तहजीब .. नौकरी की नाम पर, महंगाई को हटाना और गरीबी को हटाने के लिए बिहार की जनता ने जो समर्थन दिया है, उन सबको धन्यवाद देते हैं.. हमलोग गरीब के लिए लड़ते रहेंगे और संघर्ष करते रहेंगे.. फिर दोनों केक कट कर एक-दूसरे को खिला रहे हैं.

प्रदेश में दो चरणों का मतदान शेष

आपको बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. प्रदेश में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है. वहीं, दो चरण शेष बचे हुए हैं. पीएम मोदी भी लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं और चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी को साहनी ने दिया सरप्राइज
  • केक कटवाकर दी बधाई
  • केक बिहार की जनता के लिए- तेजस्वी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Tejashwi yadav mukesh sahani Mukesh Sahani surprised tejashwi yadav Tejashwi Yadav Completed 200 Elections Campaign
Advertisment
Advertisment