मुंगेर विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के विजय यादव ने जीत दर्ज की थी. 2010 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के अनंत कुमार सत्यार्थी ने बाजी मारी थी. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 307279 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 167680 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 139569 है. पिछले विधानसभा चुनाव नें 48.22 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.
ये है लोगों की समस्या
चुनाव का सिलसिला जारी है, लेकिन शहर की सुरत नहीं बदली. कई नेताओं की तकदीर बनी लेकिन मुंगेर का विकास नहीं हो पाया. मुंगेर को नगर निगम का दर्जा दिया गया है, लेकिन शहर की सूरत नहीं बदली. खासमहाल की समस्या का ना तो निदान हो पाया और न ही जलापूर्ति. इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की घोषणा के आठ साल बाद भी शिलान्यास तक नहीं हो पाया है. बारिश होने पर जलजमाव से लोग परेशान रहते हैं. पाइप लाइन बिछाने के लिए रोड काटकर छोड़ दिया गया. चुनाव के समय विकास के वादे करने वालों ने चुनाव जीतने के बाद विकास के लिए ऐसा कुछ नहीं किया जिसकी चर्चा की जा सके.क्षेत्र में उच्च शिक्षा की नहीं हो पायी कोई व्यवस्था महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कोई ठोस पहल नहीं किया गया. किसानों के समक्ष सिंचाई समस्या आज भी बरकरार है.
Source : News Nation Bureau