बिहार के गया जिले में एक युवक की उसकी शादी के दो दिन के अंदर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आज यानि 1 जून 2023 को उसका शव गुनेरी पंचायत के नहर के किनारे फेंकी हुई अवस्था में मिली. शव मिलने की खबरसे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक युवक की पहचान गया के गुरुआ प्रखंड की पलुहारा पंचायत के लकराही गांव निवासी अशोक यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अशोक की शादी 29 मई 2023 को ही हुई थी. हत्या देर रात में हुई या सुबह की गई इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दोस्त ने फोन करके बुलाया था
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद बीते बुधवार (31 मई 2023) को चौठारी की रस्म की अदायगी हो रही थी. इसी दौरान शाम को दुल्हे अशोक यादव ने परिजनों को बताया कि उसका कोई दोस्त उसे बुला रहा है और वह उससे मिलने के लिए जा रहा है. अशोक यादव देर रात तक घर वापस नहीं आया. अशोक के पिता सुखदेव यादव ने उसकी छानबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.
सुबह मिली अशोक की लाश
परिजनों ने बताया कि जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तब आज (गुरुवार) सुबह गुनेरी पंचायत के पास नहर के पास से अशोक यादव का शव मिलने की सूचना उन्हें मिली. शव के सिर पर टांगी से वार के कई निशान मिले हैं. हाथ पर भी टांगी से वार किया गया है. अशोक की 29 मई 2023 को ही शादी हुई थी. घर पर 31 मई को चौठारी की रस्म चल रही थी.
मामले की जानकारी मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए. गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर छानबीन की जा रही है. हत्या का कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को भी मामले की जानकारी है.
HIGHLIGHTS
- शादी के दो दिन बाद दुल्हे की हत्या
- एक दोस्त ने दुल्हे को फोन करके बुलाया था
- मामला के जांच में जुटी है पुलिस
- अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है पुलिस
- गुरुआ थाना क्षेत्र का है मामला, जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand