बेगूसराय में एक बार फिर एक विवाहित महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मौत की सूचना पाकर मायके वालों में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर वह बेटी के ससुराल पहुंचे और परिवारवालों ने विवाहिता की हत्या की आशंका जताई है. घटना गड़हारा ओपी क्षेत्र के ठकुरीचक गांव की है. मृतिका की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्की गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की लगभग 30 वर्षीय पत्नी सोनम कुमारी के रूप में की है. महिला सोनपुर निवासी आजाद भुषण राय की पुत्री थी. परिजनों ने बताया कि मृतिका के पति मुकेश कुमार रेल विभाग में बरौनी रेलवे स्टेशन स्थित डिपो में नौकरी करता है.
30 वर्षीय विवाहिता का मिला शव
दोनों पति-पत्नी ठकुरीचक गांव में किराए की मकान में रहते थे. इस कपल की एक बेटी और एक बेटा हैं, दोनों बच्चों के साथ रहते थे. पत्नी की मौत के बाद पति ने पूछताछ में बताया कि सोमवार को 9 बजे सुबह ड्यूटी के लिए निकला और 10 बजे मायके वालों को सूचना दी कि सोनम कुमारी ने खुदकुशी कर ली. वहीं दूसरी तरफ मौत की सूचना मिलते ही गढ़हरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची.
हत्या या आत्महत्या!
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, गढाहरा थाना पुलिस ने बताया कि महिला की खुदकुशी करने का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला की मौत के कारण पुलिस अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत के कारण परिवारिक कलह में आत्महत्या है या फिर साजिश के साथ हत्या की गई है.
HIGHLIGHTS
- बेगूसराय में महिला का मिला शव
- संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand