Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर, प्रॉपर्टी डीलर समेत 2 लोगों को गोलियों से भूना, ये है मामला

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां प्रॉपर्टी डीलर समेत 2 लोगों को गोलियों से भून डाला. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने हर किसी को दहशत में डाल दिया है.

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां प्रॉपर्टी डीलर समेत 2 लोगों को गोलियों से भून डाला. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने हर किसी को दहशत में डाल दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Muzaffarpur double murder

Muzaffarpur double murder Photograph: (social)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने मंगलवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जावेद और उनके साथी राजू शाह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. यह हमला उस वक्त हुआ जब दोनों जिला स्कूल के पास चाय पी रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक सवार अपराधी अचानक वहां पहुंचे और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं.

दोनों की अस्पताल में मौत

Advertisment

फायरिंग में मोहम्मद जावेद को चार और राजू शाह को दो गोलियां लगीं. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को आनन-फानन में पास के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया. राजू शाह को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

घटना के तुरंत बाद सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, नगर डीएसपी सीमा देवी और मिठनपुरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान घटनास्थल से सात खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

मामले पर क्या है पुलिस का अपडेट

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला जमीन विवाद और प्रॉपर्टी डीलिंग के वर्चस्व से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि जावेद की पैठ मूसहरी अंचल कार्यालय से लेकर डीसीएलआर कार्यालय तक थी और वह अवैध दाखिल-खारिज के मामलों में सक्रिय था. पुलिस को मौके से जमीन से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर जांच की जा रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मृतक राजू शाह ने मरने से पहले बताया था कि चाय पीते वक्त अचानक दो बदमाश बाइक से आए और दोनों पर गोली चला दी. एक ने जावेद को निशाना बनाया, जबकि दूसरे ने राजू पर गोली चलाई. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस परिजनों के बयान और टेक्निकल इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: सदर अस्पताल की महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, सीनियर डॉक्टर पर आरोप

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: बदमाशों की हौसले बुलंद, मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग

muzaffarpur crime news muzaffarpur crime bihar crime news in hindi Bihar Crime News Latest Bihar News in Hindi bihar-news-in-hindi Muzaffarpur News in Hindi muzaffarpur-news Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment