Advertisment

9 बच्चों की मौत पर गरमायी सियासत, तेजस्वी बोले- माफी मांगे नीतीश-सुशील मोदी

बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में बोलेरो से कुचलकर नौ स्कूली बच्चों की मौत के मामले में सियासी बवाल जारी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
9 बच्चों की मौत पर गरमायी सियासत, तेजस्वी बोले- माफी मांगे नीतीश-सुशील मोदी

हादसे में जान गवांने वाले बच्चों के परिजन (फोटो-PTI)

Advertisment

बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में बोलेरो से कुचलकर हुई नौ स्कूली बच्चों की मौत पर सियासी बवाल जारी है।

मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) हादसे के मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निलंबित नेता मनोज बैठा की गिरफ्तारी पर अड़ी है।

इस बीच मुजफ्फरपुर पुलिस ने हादसे के आरोपी मनोज बैठा को गिरफ्तार करने के लिए सिटी एसपी, डिप्टी एसपी और तीन थाना प्रभारी की टीम गठित की है।

मंगलवार को आरजेडी ने बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा किया वहीं सदन के बाहर पोस्टर लेकर गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है सदन नहीं चलने देंगे।

उन्होंने कहा, 'सरकार को शर्मिंदगी होनी चाहिए। बिहार में पूर्ण शराबबंदी नहीं हुई ही, यह आसानी से मिल जता है। जब तक मनोज बैठा को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है। सदन (बिहार विधानसभा) की कार्यवाही नहीं चलने देंगे।'

पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि कहां गयी नीतीश की अंतरआत्मा?

और पढ़ें: मनोज बैठा को पहले बीजेपी ने नकारा अब पार्टी से बाहर निकाला

तेजस्वी ने कहा, 'मुजफ्फरपुर की घटना के बाद पहले दो दिनों तक बीजेपी ने स्वीकार ही नहीं किया कि मनोज बैठा बीजेपी नेता है। दो दिनों बाद स्वीकार किया और पार्टी से निकाल दिया। इस मामले में बीजेपी नेता उसे बचा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'मनोज बैठा को अभी तक क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया? खबर फैलाई गई की उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। केवल प्रशासन इस बात की पुष्टि कर सकता है कि उसने सरेंडर किया है या गिरफ्तारी हुई है या नेपाल भाग गया।'

आरजेडी नेता ने कहा, 'न ही नीतीश कुमार और न ही सुशील मोदी ने कुछ कहा है और माफी मांगी है। सरकार आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। कहां गई नीतीश जी की अंतरआत्मा।'

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रीय मीडिया के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी के बेहद करीबी हत्यारे भाजपाई नेता द्वारा 10 स्कूली बच्चों को कुचल कर मारने की घटना अतिसामान्य है क्योंकि मरने वाले बच्चे बेहद गरीब और सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। अगर वो अमीरों के बच्चें होते तो यह प्राइम टाइम का गर्म विमर्श होता।'

और पढ़ें: चिदंबरम का तंज, क्या NHPS के लिए नीरव मोदी-ललित मोदी पैसा देंगे?

गौरतलब है कि शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर क्षेत्र में धर्मपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने एक तेज रतार बोलेरो की चपेट में आने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए थे।

इस घटना में प्रारंभिक जांच के बाद बोलेरो के मालिक के रूप में बीजेपी नेता मनोज बैठा की पहचान हुई है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय मनोज खुद बोलेरो चला रहे थे। घटना के बाद से बीजेपी नेता फरार हैं। उनपर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप है।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। ऐसे में बीजेपी नेता कैसे शराब के नशे में थे यह सवाल विपक्षी दल लगातार उठा रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ''नशामुक्त बिहार' में नशे में धुत एक बीजेपी नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया! नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है- आरोपी बीजेपी नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?'

और पढ़ें: नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने के भारत के निमंत्रण को मालदीव ने ठुकराया

Source : News Nation Bureau

RJD Tejashwi yadav Rabri Devi Bihar Assembly Leader Manoj Baitha Muzaffarpur hit and run case
Advertisment
Advertisment
Advertisment