बिहार के बिहार के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में आज यानि 01 अक्टूबर 2023 से पेट्रोल-डीजल चालित ऑटो को बढ़ते प्रदूषण का हवाला देकर शहरी क्षेत्र में परिचालन पर रोक लगा दी गई है. रोक लगने से मुजफ्फरपुर में ऑटो चालक संगठन सड़क पर उतर आया. ऑटो चालकों ने जमकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ऑटो चालकों का कहना था कि उन लोगों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है जो जरिया था उसे भी छीन लिया गया है. ऑटो संघ संचालक ने कहा है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए पेट्रोल-डीजल चालित ऑटो पर रोक लगाना उचित नहीं है.
बता दें कि बिहार में नगर निगम वाले शहरी क्षेत्र में पेट्रोल डीजल से चलनेवाली ऑटो पर आज से प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रतिबंध लगने से ऑटो चालकों पर रोजगार का संकट खड़ा हो गया. इसी बात को लेकर ऑटो चालकों ने पूरे शहर में प्रदर्शन किया. ऑटो चालकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदूषण के नाम पर पेट्रोल डीजल से चलनेवाली ऑटो को शहर में प्रतिबंधित कर दिया गया, जबकि शहर में सरकारी गाड़ी जो पेट्रोल डीजल से चलती है उसपर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया. क्या उससे प्रदूषण नहीं फैलाता है?
ऑटो चालक संघ ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए यह प्रतिबंध जायज नहीं है. सरकार और प्रशासन ने हमलोगों को सड़क पर लाकर छोड़ दिया. हमलोगों का रोजगार का साधन था वह भी छीन लिया. दूसरा ऑटो के लिए भी कोई सब्सिडी युक्त लोन उपलब्ध नहीं कराया. अगर सरकार और प्रशासन प्रतिबंध नहीं हटाता तो ओर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
रिपोर्ट: चंद्रमणि कुमार
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर के ऑटो संचालक ने खोला मोर्चा
- पेट्रोल-डीजल चालित ऑटो संचालकों ने किया प्रदर्शन
- सरकार और प्रशासन के खिलाफ बोला हमला
Source : News State Bihar Jharkhand