Advertisment

मुजफ्फरपुर: चोरों के आतंक से 6 घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन, रातभर परेशान रहे यात्री

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चोरों के कारनामें से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर तकरीबन छह घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गई.

author-image
Ritu Sharma
New Update
muzzprviral

6 घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चोरों के कारनामें से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर तकरीबन छह घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गई, जिससे रेल यात्री के साथ-साथ प्रबंधन भी काफी परेशान रहा. काफी मशक्कत के बाद आरपीएफ ने गेट मैन की मदद से नरियार हॉल्ट स्थित गुमटी संख्या 117सी के पास चोरी के काउंटर वेट के साथ एक चोर को पकड़ लिया. इसके साथ ही गेट मैन अरुण कुमार ने बताया कि, पिछले तीन दिनों से कुछ संदिग्ध लोगों को देर रात तक गुमटी के आसपास रेकी करते देखा गया था. तब उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी. रविवार रात गेट मैन को काउंटर वेट खोलने की आवाज सुनाई दी. पूर्व से ही जीआरपी भी वहां पहुंच गयी थी. चोरों की हरकत सुनकर गेट मैन और जीआरपी अलर्ट हो गए और उन्होंने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य चोर भागने में सफल रहे. काउंटर वेट खुलने से करीब छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा, इसकी सूचना तत्काल मोतीपुर स्टेशन अधीक्षक को दी गयी.

यह भी पढ़ें: ''मुझे जलाते समय मेरे बाल मत काटना'', मृतक के अंतिम शब्दों ने कर दिया सभी को भावुक

सुबह शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

बता दें कि विभागीय कर्मियों द्वारा नये काउंटर वेट लगाकर लाइन को क्लीयर किया गया, तब जाकर सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इसको लेकर आरपीएफ थानाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि, ''गिरफ्तार चोर की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार गांव निवासी जितेश कुमार सहनी के रूप में की गयी है.''

इसके साथ ही सघन पूछताछ में चोर ने अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया है. गुप्ता ने बताया कि, ''एसआई सुधीर कुमार के बयान पर जितेश कुमार सहनी समेत आधा दर्जन चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.''

HIGHLIGHTS

  • मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक
  • चोरों के कारण 6 घंटे तक ट्रेनों का ठप रहा परिचालन 
  • रातभर परेशान रहे यात्री

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar News Today muzaffarpur-news Muzaffarpur Police muzaffarpur crime news Muzaffarpur Breaking News muzaffarpur crime Bihar News Bihar patna Accident Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment