2024 लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीति पार्टियां वोटर्स को लुभाने में जुटी हुई है. वहीं, बिहार में जातीय गणना के बाद से ही पार्टियां जातियों को अपनी तरफ करने में जुट चुकी है. आपको बता दें कि बिहार में जातिय आधारित चुनाव किए जाते हैं. बिहार में जातीय समीकरण का बहुत महत्व है. इस बीच बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यादव जाति में दो भाग है, जो कंस के साथ थे, वो लोग लालू यादव का समर्थन कर रहे हैं और जो कृष्ण के साथ थे, वो नरेंद्र मोदी के साथ है. नवल किशोर के इस बयान के बाद से कंस और कृष्ण को लेकर राजनीति गर्माहट बढ़ती नजर आ रही है. मंगलवार को बीजेपी के द्वारा यादव मिलान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें यादव समाज के लोगों के द्वारा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है.
नवल किशोर ने कृष्ण और कंस को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं एक बार फिर मंगलवार को पटना में बीजेपी कार्यालय में पीसी के दौरान नवल किशोर ने कहा कि यादव समझदार है, जो जानवर तक का इशारा समझ लेता है, उन्हें कौन ठग सकता है. हम लोग अमृत पैदा करते हैं, हम यादवंसी है. हम सब मिलकर भारत को एकजुट करने आए हैं. यादवंसी किसी का मज़दूर नहीं हो सकता. कुछ लोग कहते हैं यादव तो लालू यादव के हैं, जो ये सोचते है कि लालू यादव के यादव है, सब तो ग़लत है. सब यादव अब बीजेपी के हैं और श्री कृष्ण के साथ हैं.
यादवों को सम्मान नहीं भागीदारी चाहिए
आज आप लोग आए हैं, तो सनातन धर्म अब और आगे बढ़ेगा. यादव के सम्मान और दूध दुहने के लिए नहीं बना है, यादवों को सम्मान नहीं भागीदारी भी चाहिए. ये भागीदारी लालू यादव नहीं देंगे, ये सिर्फ़ बीजेपी देगी और यादवों ने बिहार को बहुत आगे बढ़ाया है. आज सीएम नीतीश लालू यादव के पास गए हैं, क्या मिला उनको? हमारी लड़ाई केवल सीएम नीतीश से है और उन्हें कुचल के 25 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनाएंगी.
HIGHLIGHTS
- नवल किशोर का बड़ा बयान
- कहा- कृष्ण के साथ थे, वो बीजेपी के साथ
- कंस के साथ वाले, लालू यादव के साथ
Source : News State Bihar Jharkhand