पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि (Nagmani) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर कोइरी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए रविवार को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया. पटना में अगले साल 29 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले कोइरी महारैला को लेकर आयोजित एक बैठक के दौरान नागमणि ने जद(यू) से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार पर कोइरी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
उन्होंने नीतीश पर जद(यू) को रबर स्टाम्प के रूप में चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका कार्यकाल पूरी तरह से कोइरी विरोधी रहा है और उनके कार्यकाल के दौरान इस समाज को हाशिए पर धकेल दिया गया.
इसे भी पढ़ें:भारत के सामने झुका पाकिस्तान, इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर की ये बड़ी घोषणा
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद से बर्खास्त किये जाने के बाद गत अप्रैल महीने में नागमणि जद(यू) में शामिल हुए थे.