बिहार के नालंदा में गुरुवार (3 अक्टूबर) को पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए, जब पूरी टीम एक होटल में छापेमारी करने पहुंची. एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे होटल में युवती और महिला समेत कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है. यह अभियान सदर डीएसपी नुरुल हक के नेतृत्व में बिहारशरीफ के विभिन्न होटलों में चलाया गया. सदर डीएसपी को सेक्स रैकेट जैसे धंधे की गुप्त सूचना मिल रही थी, जिसके तहत ये एक्शन लिया गया.
बाहर से बुलाई जाती थीं युवतियां
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कई युवती और महिला बिहारशरीफ के बाहर की रहने वाली हैं. इसके अलावा कुछ युवक भी बाहर के हैं, हालांकि पुलिस सभी को पकड़कर थाने लाई है और पूछताछ में लगी हुई है. इलाके में चर्चा है कि इन सभी होटलों में अवैध तरीके से युवतियों को बुलाकर धंधा कराया जाता है और मोटी रकम ली जाती है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थाना इलाके में दो होटलों में छापेमारी की गई, जिसमें 4 युवक, 3 युवती और एक महिला को हिरासत में लिया गया है. वहीं दूसरी ओर लहेरी थाना इलाके के बस स्टैंड के पास एक होटल में छापेमारी की गई, जिसमें एक युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. डीएसपी ने यह भी बताया कि सभी के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है कुछ युवक और युवती के परिजन थाना पर आए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है छापेमारी
बता दें कि लहेरी थाना इलाके के बस स्टैंड के पास जिस होटल में रेड की गई और युवक-युवतियों को पकड़ा गया, उस होटल से पहले भी शराब के साथ-साथ युवक और युवती पकड़े गये थे. उस वक्त भी कानूनी कार्रवाई की गई थी, मगर इस बार भी यहां अवैध तरीके से गलत कार्य किया जा रहा था. इस होटल के मैनेजर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सदर डीएसपी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और युवक युवती के साथ-साथ नशेड़ियों पर भी लगाम कसने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.