Advertisment

Nalanda News: जू-सफारी का लालू ने उठाया आनंद, BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर कसा तंज

जू सफारी में उन्होंने जंगली जानवरों का दीदार किया और उन्हें देखकर काफी खुशी जाहिर की. जू सफारी से निकलने के बाद लालू याजव वन विभाग के रेस्ट हाउस में गए. रेस्ट हाउस में लालू यादव ने थोड़ी देर आराम किया और फिर पटना वापस  हो गए. 

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
lALU IN ZOO SAFARI

जू सफारी पहुंचे लालू यादव( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद से ही आरजेडी चीफ लालू यादव अपनी सेहत के प्रति सक्रिय हैं और इसी का नतीजा है कि वो दिनों दिन फिट हो रहे हैं और राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं. कभी बैडमिंटन खेलते हैं तो कभी अचानक ही घूमने निकल पड़ते हैं. आज लालू यादव अचानक राजगीर पहुंच गए. राजगीर में उन्होंने जू सफारी का लुत्फ उठाया. इस मौके पर लालू यादव ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बीएसपी सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर भी आपत्ति जताई.

बता दें कि लालू यादव सड़क मार्ग से होते हुए पहले राजगीर परिषद पहुंचे और फिर जू सफारी के लिए निकल लिए. जू सफारी में उन्होंने जंगली जानवरों का दीदार किया और उन्हें देखकर काफी खुशी जाहिर की. जू सफारी से निकलने के बाद लालू याजव वन विभाग के रेस्ट हाउस में गए. रेस्ट हाउस में लालू यादव ने थोड़ी देर आराम किया और फिर पटना वापस  हो गए. 

ये भी पढ़ें-सोमवार को CM आवास का घेराव करेंगे निगमकर्मी, निगम बोला-ब्लैकमेलियों के आगे नहीं झुकेंगे, जानिए-क्या हैं डिमांड?

रमेश बिधूड़ी के बयान पर क्या कहा?

मीडियाकर्मियों से बातचीत में लालू ने कहा कि राजगीर देश और दुनिया के प्राचीन ऐतिहासिक जगहों में से एक है. मैं राजगीर के इतिहास को याद करने के लिए आया हूं. वहीं, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बीएसपी सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. लालू यादव ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने जो कुछ भी कहा वह बहुत ही गलत बात है. ऐसा नहीं कहना था.

लालू ने बैंडमिंटन भी खेला था

बिहार का जिक्र हो और लालू का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. राजनीति की दुनिया में और अपने चुलबुले अंदाज के लिए लालू यादव छाए रहते हैं. आज भी बिहार में अगर कोई सबसे ज्यादा पापुलर राजनेता है तो वो हैं लालू यादव. अपने बेबाक अंदाज के लिए लालू यादव तो अक्सर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार वह अपने खेल प्रेम को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पिता लालू यादव का एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लालू बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को तेजस्वी यादव ने अपने इंस्टा पर 28 जुलाई को शेयर किया था.

बताते चलें की सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव लगातार ठीक हो रहे हैं. लालू जैसे-जैसे ठीक हो रहे हैं वैसे वैसे विपक्षियों पर हमले भी बोल रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • राजगीर जू सफारी पहुंचे लालू यादव
  • जू सफारी का लालू यादव ने उठाया लुत्फ
  • बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News Nalanda News Ramesh Bidhuri Zoo Safari Rajgir Lalu Yadav in Zoo Safari
Advertisment
Advertisment