BPSC द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नवादा के विभिन्न केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल और चिट पुर्जे से नकल के आरोप में 4 परीक्षार्थियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी पहली पाली की परीक्षा के दौरान अलग अलग केंद्रों से हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोणावां केंद्र से प्रिंस कुमार पिता अलखदेव प्रसाद, निवासी पांडेय बिगहा फरहा, जिला नवादा, रेसिडेंशियल ब्राइट कैरियर अकादमी, बुधौल बस स्टैंड, नवादा केंद्र से अखिलेश कुमार पिता बनारस प्रसाद, निवासी विजय नगर शादीपुर, नवादा, मॉडर्न स्कूल केंद्र से पुष्पेंद्र कुमार को ब्लू टूथ का इस्तेमाल करते पकड़ा गया.
सभी आरोपियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ संत जोसफ स्कूल से चिट पर्चा से नकल करते कमलेश कुमार नामक छात्र को गिरफ्तार किया गया. इसी केंद्र के बाहर से एक व्यक्ति को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तारी हुई.
पुलिस एक्टिव है
बता दें कि 69वीं BPSC एकीकृत प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा है. किसी भी प्रकार की हरकत होते ही पुलिस एक्शन लेने के लिए तैयार रहती है. सूबे के कई जगहों से सेटर्स और नकल करनेवाले परीक्षार्थियों के खिलाफ एक्शन ले रही है. नवादा पुलिस ने भी ट्वीट किया, '69वीं BPSC एकीकृत प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों पर तैनात नवादा पुलिस. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई परीक्षा.ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु पुलिस के जवान बारिश में भी तैनात हैं. आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता.'
रिपोर्ट: अमृत गुप्ता
HIGHLIGHTS
- नवादा पुलिस ने को बड़ी सफला
- 4 नकलची परीक्षार्थियों समेत 5 को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand