विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA-महागठबंधन में ठनी, कल होगी वोटिंग

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए विनय सिन्हा ने नामांकन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम अपनी पार्टी और एनडीए के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
MLA Vinay Sinha and Awadh Bihari

विनय सिन्हा and अवध बिहारी चौधरी( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

बिहार विधानसभा स्पीकर के पद के लिए एनडीए और महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय सिन्हा को उम्मीद्वार बनाया है. वहीं, महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी को विधान सभा अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण ने फिर बढ़ाई टेंशन, AQI लेवल 400 के करीब

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए विनय सिन्हा ने नामांकन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम अपनी पार्टी और एनडीए के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे. हम अपने गठबंधन के फैसले के अनुसार स्पीकर के पद के लिए नामांकन दाखिल किया. साथ ही कहा कि बिहार के विकास के लिए विपक्ष और सरकार मिलकर काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में अब मुखर आवाजों को बंद कराने की कोशिश, सक्रिय हुए प्रवक्ता

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे अनुभवी रहे हैं अवध बिहारी चौधरी को हम लोगों ने विधान सभा अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है. हमें उम्मीद है कि हमारी जीत होगी. ये पद बहुत खास होता है. सदन को चलाने की जिम्मेदारी होती है. जिसके लिये काफी उपयुक्त और उपयोगी उम्मीदवार दिया है. कल हमें उम्मीद है की हम लोग जीत जायेंगे.

Source : News Nation Bureau

NDA बिहार विधानसभा Speaker grand alliance बिहार विधानसभा अध्यक्ष BJP MLA Vinay Sinha Awadh Bihari अवध बिहारी चौधरी
Advertisment
Advertisment
Advertisment