NDA Vs INDIA: विपक्षी एकता पर सुशील मोदी का तंज, कहा, बेंगलुरु में हाशिये पर नीतीश कुमार, ड्राइविंग सीट पर कांग्रेस

लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम से पहले दिल्ली में NDA में शामिल 38 दलों ने बैठक की तो  बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर अपनी सियासत ताकत दिखाई.

author-image
Jatin Madan
New Update
sushil modi

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम से पहले दिल्ली में NDA में शामिल 38 दलों ने बैठक की तो  बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर अपनी सियासत ताकत दिखाई. लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले विपक्षी दलों की बैठक पर करारा प्रहार पर पीएम मोदी ने हुंकार भरी है. विपक्ष की बैठक और नए गठबंधन के नाम पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम होने से भ्रष्टाचारी, देशभक्त नहीं बन जाएंगे. विपक्ष में सिर्फ भ्रष्टाचार की जमात है. सुशील मोदी ने दावा किया है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को साइडलाइन कर दिया गया. इसीलिए वो  प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए और फौरन बैठक के बाहर निकल लिए.

'भ्रष्टाचारी, देशभक्त नहीं बन जाएंगे'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि इंडिया नाम होने से भ्रष्टाचारी, देशभक्त नहीं बन जाएंगे. अपोजिशन में सिर्फ भ्रष्टाचारियों की जमात है. सुशील मोदी ने ये भी कहा कि सिर्फ नामकरण से नहीं हो जाता है ,देश की जनता सब समझती है. वहीं, प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर भी सुशील मोदी ने सवाल उठाया. उनका साफ तौर पर कहना है कि आखिर अपोजिशन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा क्यों नहीं कर रहा सुशील मोदी ने यह भी दावा किया है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को साइडलाइन कर दिया गया इसीलिए वो पीसी में शामिल नहीं हुए और फौरन बैठक के बाहर निकल लिए. उन्होंने कहा कि बंगलोर में सबसे बड़ी किरकिरी तो नीतीश कुमार की हुई. उन्हें फर्जी "इंडिया' का संयोजक न बनाये जाने से नाराज होकर पहले ही बैठक से निकल लेना पड़ा. वे प्रेस कांफ्रेंस में नहीं थे. बंगलुरू में नीतीश-विरोधी पोस्टर भी लगाये गए थे, जबकि वहां सरकार कांग्रेस की है.

यह भी पढ़ें: ''मुझे जलाते समय मेरे बाल मत काटना'', मृतक के अंतिम शब्दों ने कर दिया सभी को भावुक

बिहार में अपराधियों के मंसूबे बुलंद

वहीं, पटना में विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह बन गए हैं. लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उन्हें जो कहेंगे वो करना पड़ेगा. इसी वजह से बिहार में अपराधियों के मंसूबे बुलंद हैं और सरकारों ने संभाल नहीं पा रही है.

HIGHLIGHTS

  • 'बेंगलुरु में हाशिये पर नीतीश'
  • विपक्षी एकता पर सुशील मोदी का तंज
  • कहा-बेंगलुरु में हाशिये पर नीतीश कुमार
  • कहा-ड्राइविंग सीट पर कांग्रेस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News CM Nitish Kumar Sushil Kumar Modi NDA Vs INDIA
Advertisment
Advertisment
Advertisment