बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार को शनिवार को रिपोर्ट सौंप दी. इस रिपोर्ट में EOU ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि कैसे नीट परीक्षा पेपर को लीक किया गया. बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को लीड अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एनएच खान कर रहे हैं. दरअसल, केंद्र ने ईओयू से पेपर लीक को लेकर रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट में 5 मई को हुए परीक्षा के बाद की कार्रवाई से लेकर पिछले 1.5 महीने में क्या-क्या हुआ? सभी के बारे में बताया गया है. बता दें कि 5 मई को हुई परीक्षा के तुरंत बाद ही चार परीक्षार्थियों के समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
EOU ने केंद्र सरकार को सौंपी रिपोर्ट
एक मीडिया ग्रुप के मुताबिक इस रिपोर्ट में बिहार के सॉल्वर गिरोह की संदिग्धता के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही अब तक नीट पेपर लीक मामले में जो भी साक्ष्य मिले हैं, उसके बारे में बताया गया है और छापेमारी में छात्रों के एडमिट कार्ड, प्रश्न-पत्र के अवशेष आदि के बारे में जानकारी दी गई है. इसके अलावा अंतर राज्यीय गिरोह की संलिप्पता के बारे में रिपोर्ट में बताया गया है. साथ ही एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) से जुड़ी जानकारी भी दी गई है. अब इस जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा मंत्रालय इस पर फैसला ले सकती है.
NTA के महानिदेश सुबोध कुमार को हटाकर प्रदीप सिंह को मिली जिम्मेदारी
आपको बता दें कि नीट पेपर लीक को लेकर परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश है. देशभर के छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. वहीं, शनिवार की रात एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटाते हुए प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का नया महानिदेशक बनाया गया है. इसके साथ ही 23 जून को होने वाली नीट परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा दर्ज एफआईआर के बाद शिक्षा मंत्रालय ने NEET (UG) परीक्षा में हुए गड़बड़ी का पता करने की जिम्मेदारी CBI को सौंपी है.
HIGHLIGHTS
- बिहार ईओयू ने केंद्र सरकार को सौंपी रिपोर्ट
- एक्शन में शिक्षा मंत्रालय
- रातोंरात लिए 3 अहम फैसले
Source : News State Bihar Jharkhand