NEET (UG)-2023: भाषा के हिसाब से रहेगा पेपर का रंग, एग्जाम से पहले जान लें जरूरी बातें

7 मई, 2023 को देशभर में नीट यूजी की परीक्षा होने वाली है, इसे लेकर मेडिकल स्टूडेंट में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
neet ug 2023

NEET (UG)-2023( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

NEET (UG)-2023: 7 मई, 2023 को देशभर में नीट यूजी की परीक्षा होने वाली है, इसे लेकर मेडिकल स्टूडेंट में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड भी जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को निर्धारित ड्रेस कोड के हिसाब से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. जो भी छात्र इसका पालन नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही छात्रों का पेपर का रंग भाषा के अनुसार तय किया गया है. बता दें कि एनटीए ने भाषा के हिसाब से पेपर का रंग अलग-अलग रखा है. इंग्लिश और हिंदी में परीक्षा देने वाले छात्रों को व्हाइट कलर का पेपर दिया जाएगा. वहीं जो छात्र रीजनल भाषाओं में एग्जाम देंगे, उनके लिए येलो कलर का पेपर होगा और उर्दू में एग्जाम देने वाले छात्रों का पेपर का रंग हरा होगा. 

नीट (यूजी), 2023 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स 01169227700 और 011- 40759000 पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा neet@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर भी किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.

परीक्षा का सिलेबस

नीट यूजी 2023 एंट्रेंस एग्जाम में 11वीं और 12वीं की फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से सवाल पूछे जाएंगे.

परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

परीक्षा को लेकर सभी एग्जाम सेंटर पर मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए सेना, पुलिसकर्मी और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. देशभर के सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से मोनिटर किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • 7 मई, 2023 को देशभर में नीट यूजी की परीक्षा
  • भाषा के हिसाब से रहेगा पेपर का रंग
  • एग्जाम से पहले जान लें जरूरी बातें

Source : News State Bihar Jharkhand

NEET 2023 Neet UG 2023 aspirants NEET UG 2023 NEET aspirants Neet 2023 exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment