Bihar News: मिड डे मील में फिर हुई लापरवाही, बच्चों की प्लेट में मिला मरा हुआ मेंढक

मधुबनी से ऐसी ही खबर सामने आ रही है. जहां शनिवार को बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा था. तब ही भोजन में मारा हुआ मेंढक पाया गया. जिसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और तुरंत ही खाना बांटने से रसोईया को मना कर दिया गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
midday

मरा हुआ मेंढक ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

राज्य के विद्यालयों में मिड डे मील में लापरवाही अब आम सी बात हो चुकी है. आए दिन ऐसे मामले निकलकर सामने आते रहते हैं. जिससे कई बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है. एक बार फिर मधुबनी से ऐसी ही खबर सामने आ रही है. जहां शनिवार को बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा था. तब ही भोजन में मारा हुआ मेंढक पाया गया. जिसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और तुरंत ही खाना बांटने से रसोईया को मना कर दिया गया. गनीमत रही कि बच्चों ने ये खाना नहीं खाया था. 

भोजन में मिला मरा हुआ मेंढक 

घटना मधुबनी जिला के राजनगर प्रखण्ड के मंगरौनी गांव अन्तर्गत शेखटोली स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. जहां मध्याह्न भोजन में मरा हुआ मेंढक मिला है. खाना में मरा हुआ मेंढक मिलने के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया. बच्चों ने इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक को दी. जिसके बाद बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया. 

अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा

जब इस मामले की जानकरी बच्चों के अभिभावकों को हुई तो वो विद्यालय में आ गए और जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है.  विद्यालय में साफ सफाई का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है. हर जगह बस गंदगी होती है. बच्चों का यहां बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है. शिक्षक बच्चों को पढ़ाते भी नहीं बस अपनी ड्यूटी करने वो विद्यालय आते हैं. 

 यह भी पढ़ें : Bihar News: खतरे में है पूर्णिया के 72, 826 बच्चों की जिंदगी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

खाना बांटने के दौरान मिला मेंढक

वहीं, इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बताया जब बच्चों को खाना बाटा जा रहा था तब ही एक बच्चे के प्लेट में मेंढक पाया गया. जिसके बाद तुरंत ही खाना बांटने से रोक दिया गया. बच्चे के अभिभावकों ने इस घटना के लिए स्कूल और प्रधानाध्यापक को ही जिम्मेदार बताया है. मामले की सूचना मिलने के बाद राजनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया. जिसके बाद स्कूल की साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए गए. 

HIGHLIGHTS

  • भोजन में मारा हुआ मेंढक पाया गया
  • विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया 
  • अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा
  • खाना बांटने के दौरान मिला मेंढक

Source : News State Bihar Jharkhand

Mid day meal Madhubani News Madhubani Crime News Madhubani Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment