बिजली विभाग की लापरवाही ने फिर ली एक अधेड़ की जान, परिवार में मचा कोहराम

करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है. 440 वॉट का तार टूटा कर गिरा पड़ा था और दूसरी ओर गांव में बिजली नहीं थी जिस वजह से अंधेरा भी था .अंधेरे की वजह से टूटा हुआ तार अनुज को नजर नहीं आया और उसकी चपेट में आने से मौत हो गई.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bijli

Electricity Department( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आय दिन लोगों की जान जाते रहती है. लेकिन फिर भी विभाग की ओर से कोई भी एतियात नहीं बरती जाती है. ताजा मामला नालंदा जिले से है है. जहां बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिससे पुरे परिवार में कोहराम मच गया है. 440 वॉट का तार टूट कर जमीन पर गिरा पड़ा था जिसकी चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है. 

पूरा मामला नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र गोपालबाद गांव की है. जहां  करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि देर शाम गांव के बगल में शिव चर्चा का कार्यक्रम चल रहा था. समापन होने के समय पर अनुज मांझी (53) पिता स्व. केसर मांझी प्रसाद लेने जा रहे थे. तभी जिस खेत से वह गुजर रहे थें. वहां पर 440 वॉट का तार टूटा कर गिरा पड़ा था और दूसरी ओर गांव में बिजली नहीं थी जिस वजह से अंधेरा भी था. अंधेरे की वजह से टूटा हुआ तार अनुज को नजर नहीं आया और उसकी चपेट में आने से मौत हो गई. 

जब अनुज देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्य उसे ढूंढने के लिए निकले. काफी देर तक ढूंढने के बाद अनुज खेत में अचेतावस्था में गिरा मिला. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉ. ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Source : News Nation Bureau

bihar police electricity department Bihar Sharif Sadar Hospital post mortem Electricity Department Nalanda Negligence Nalanda District
Advertisment
Advertisment
Advertisment