Advertisment

तेजस्वी का नेतृत्व न JDU स्वीकार करेगा, न बिहार की जनता: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी का नेतृत्व ना तो जेडीयू स्वीकार करेगी और ना ही बिहार की जनता.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Tejasvi sushil

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने आधार बनाया है जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान को जिसमें उन्होंने ये कहा था कि वो तेजस्वी के नेतृत्व में नहीं काम करना चाहेंगे. अब बीजेपी ने उनका ये बयान भी लपक लिया है. सुशील मोदी ने कहा तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी का नेतृत्व ना तो जेडीयू स्वीकार करेगी और ना ही बिहार की जनता.

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भले ही तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, लेकिन उन्हें न उनकी पार्टी स्वीकार करेगी और न बिहार की जनता लालू-राबड़ी के उस डरावने दौर में लौटना चाहेगी. उन्होंने आगे कहा कि लोग उस दौर को नहीं भूले हैं, जब हत्या ,बलात्कर, फिरौती के लिए अपहरण और लूटपाट की घटनाएँ आम थीं, लेकिन विकास ठप था. बाजार शाम को ही अपराधियों के डर से बंद हो जाया करते थे.

ये भी पढ़ें-जानिए: उपेंद्र कुशवाहा को JDU से क्यों नहीं निकाल रहे CM नीतीश?

सुशील मोदी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को देखते ही लोगों को याद आ जाता है वह दौर , जब सड़कें जर्जर थीं, गांव लालटेन युग के अँधेरे में थे और शहरों को बमुश्किल 10 घंटे बिजली मिलती थी. उन्होंने कहा कि जनता ने लालू-राबड़ी परिवार और नीतीश कुमार को 15-15 साल देकर देख लिया. अब 2025  में या जब भी विधानसभा के चुनाव होंगे, जनता भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार को एक मौका अवश्य देगी. अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा.

ये भी पढ़ें-बिहार में Target Killing कर दहशत फैलाना चाहता था PFI, कई VIP थे निशाने पर

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने फिर बोला तेजस्वी यादव पर हमला
  • उपेंद्र कुशवाहा के बयान को बनाया 'हथियार'
  • सुशील मोदी ने तेजस्वी पर किया 'तेज प्रहार'
  • ना जेडीयू और ना बिहार की जनता स्वीकार करेगी नेतृत्व

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar JDU Tejaswi Yadav Bihar political news MP Sushil Modi mahagathbandhan government
Advertisment
Advertisment
Advertisment