Advertisment

भारत के खिलाफ नेपाल ने रची नई साजिश? मंत्री ने कहा- नहीं निकला हल तो बह जाएगा बिहार

सीमा पर तनातनी के बीच नेपाल ने भारत के खिलाफ एक और साजिश रची है. जिस देश ने भयाभय भूकंप के समय नेपाल की जी जान से मदद की थी, वहीं नेपाल आज भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Sanjay Kumar Jha

नेपाल ने रची नई साजिश? मंत्री ने कहा- नहीं निकला हल तो बह जाएगा बिहार( Photo Credit : ANI)

Advertisment

सीमा पर तनातनी के बीच नेपाल (Nepal) ने भारत के खिलाफ एक और साजिश रची है. जिस देश ने भयाभय भूकंप के समय नेपाल की जी जान से मदद की थी, वहीं नेपाल आज भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है. इस बार नेपाल ने भारत की किसी जगह पर अपना दावा नहीं किया है, बल्कि उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बिहार में जल प्रलय का प्लान बनाया है. उसने मॉनसून के वक्त में पहली बार गंडक बैराज की मरम्‍मत के काम में रोक दिया है. जिससे पूरे बिहार (Bihar) में भयंकर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

यह भी पढ़ें: सेनाध्यक्ष नरवणे जाएंगे लद्धाख, ग्राउंड कमांडर्स के साथ करेंगे हालात की समीक्षा

नेपाल की इस साजिश को लेकर बिहार सरकार ने चिंता जताई है. राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जल्द से जल्द समय रहते इस समस्या का हल निकालने की बात कही है. संजय झा का कहना है, 'वाल्मिकी नगर के गंडक बराज के करीब 36 गेट हैं और 18 गेट नेपाल की तरफ हैं. वहां जो बाढ़ से निपटने का सामान है. उसमें उन्होंने बैरियर लगा रखे हैं जो आज तक कभी नहीं हुआ। आगे बाढ़ का समय है उस तरफ बिहार सरकार ही जाकर बांध को ठीक करती है.'

यह भी पढ़ें: चीन का एक और झूठ पकड़ा गया, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा

संजय कुमार झा ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि वहां मैटिरियल ले जाने, काम करने, आवाजाही में वो (नेपाल) दिक्कत कर रहे हैं. इस संबंध में बिहार के जल संसाधन मंत्री ने केंद्र सरकार को अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है. मंत्री संजय झा ने बताया, 'मैं भारत सरकार के MEA को सारी स्थिति बताते हुए पत्र लिख रहा हूं. अगर किसी हल तक नहीं पहुंचे तो बिहार के ज्यादातर हिस्से बाढ़ में डूब जाएंगे.'

यह भी पढ़ें: मिग-29, अपाचे के साथ LAC पर भारत-चीन के हजारों सैनिक आमने-सामने

जल संसाधान मंत्री ने कहा कि हमारे इंजीनियरों के पास बाढ़ से निपटने वाली सामग्री तक पहुंचेगी नहीं तो बांध की मरम्मत का काम प्रभावित होगा. अगर नेपाल में बारिश के कारण गंडक नदी का जल स्तर बढ़ गया है तो यह गंभीर समस्या पैदा कर देगा. उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय इंजीनियर और जिलाधिकारी भी संबंधित अधिकारियों के साथ इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं.

यह वीडियो देखे: 

Bihar nepal Sanjay Kumar Jha
Advertisment
Advertisment
Advertisment