बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से कई बड़े अपराध की खबरें आई. अपराधी वारदातों को अंजाम देते हैं और पुलिस सिर्फ घटना की छानबीन जारी है कह कर मामले से अपना पल्ला झाड़ लेती है. सिवान में अपराधियों ने मुखिया को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद मुखिया मुर्शीद खान ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. मामला हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा का है. जहां मुखिया मुर्शीद खान को जान से मारने की धमकी फोन से दी गई है. इस मामले में मुखिया ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में बताया गया है कि 20 फरवरी को शाम 6.45 बजे शहाबुद्दीन खान के मोबाइल पर अयूब खान के पिता अब्दुल हमीद खान ने जान से मारने की धमकी दी.
चुनावी रंजिश में कई राउंड गोलीबारी
वहीं, भागलपुर में अपराधियों ने दो अलग-अलग इलाके में गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. मौलानाचक में अज्ञात अपराधियों ने चुनावी रंजिश में लगातार कई राउंड गोलीबारी की. जहां गोली लगने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में परिजनों ने घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजूक होने के चलते डॉक्टर ने PMCH रेफर कर दिया. वहीं, वारदात को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने चुनावी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
उपसभापति के पति को मारी गोली
भागलपुर के ही सुल्तानगंज में अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी के पति को गोली मार दी. जिससे रामाधीर यादव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामिणों ने हमलावर को पकड़कर की जमकर पीटाई कर दी. वहीं, हमले के बाद एक अपराधी मौके से भाग गया. फिलहाल गोलीबारी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई है और वारदात की जांच के लिए SSP ने SIT का गठन किया है.
पति और पत्नी के बीच चाकूबाजी
मुजफ्फरपुर के नगर थाना इलाके में पति और पत्नी के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया है, जिसमें शख्स बादल कपूर की मौत हो गई. वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक बादल कपूर के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बादल के पिता दयानंद कपूर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. बादल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कालीकोठी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था. उसी फ्लैट में आरोपी बेतिया के इंद्रपुरी कॉलोनी स्तिथ सुप्रिया रोड निवासी रवि कुमार भी रहता था.
युवक को मारी गोली
वहीं, मुजफ्फरपुर में ही बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. घटना जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के नरौली की है. मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बैरिया स्तिथ निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल युवक दरधा महम्मदपुर का रहने वाला विकाश है. घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले में घायल युवक के साथी अजय कुमार ने बताया कि विकास एक दिन पहले ही दिल्ली से आया है. वह फर्नीचर बनाने का काम करता है. अज्ञात अपराधियों ने विकाश को गोली मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : सीएम पद को लेकर मचे घमासान पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, बताई मन की बात
HIGHLIGHTS
- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद
- चुनावी रंजिश में कई राउंड गोलीबारी
- पति और पत्नी के बीच चाकूबाजी
- उपसभापति के पति को मारी गोली
- युवक को मारी गोली
Source : News State Bihar Jharkhand