राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए लगातार प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एनआईए ने दो लोगों को पीएफआई लिंकिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा भी की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-21 स्थित अफसर कॉलोनी में एनआईए के द्वारा आज छापेमारी की गई और पीएफआई के दो संदिग्ध कैडरों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के घर में छापेमारी करने के दौरान एक देशी पिस्टल और कई अन्य आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. दोनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एनआईए द्वारा की गई है और चकिया थाने में दोनों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्त में आए दोनों लोगों की निशानदेही पर कई जगहों पर एनआईए छापेमारी कर रही है.
क्या काम करते हैं आरोपी?
एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी में से एक मोहम्मद शाहिद कपड़े का व्यवसाय करता है. चकिया-केसरिया रोड में उसकी दुकान है. वहीं, मोहम्मद कैश उर्फ सैफ नाम का दूसरा आरोपी बालू-गिट्टी का कारोबार करता है. चकिया थाने के ठीक बगल में उसकी दुकान है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह करीब 3 बजे पटना से NIA टीम के दो सदस्य टीम चकिया पहुंचे. तत्काल संदिग्धों के बारे में एसपी कांतेश कुमार मिश्र को जानकारी दी गई. एसपी द्वारा तुरंत पुलिस की एक टीम को NIA के साथ लगाया. दोनों की संयुक्त छापेमारी में दो संदिग्ध पकड़े गए. जो जानकारी अभी तक सूत्रों के हवाले से सामने आई है उसके मुताबिक, दोनों की गिरफ्तारी 26 जुलाई को PFI के सक्रिय सदस्य याकूब खान और सुल्तान की गिरफ्तारी के बाद मिले कई अहम सुराग के बाद की गई है.
मामले को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि एनआईए की दो सदस्यीय टीम की सूचना पर संयुक्त छापेमारी की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर मेहसी व चकिया समेत कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- मोतिहारी में NIA की छापेमारी
- PFI लिंकिंग के आरोप में दो को गिरफ्तार किया
- एसपी ने भी की गिरफ्तारी की पुष्टि
- एक आरोपी के पास से देशी पिस्टल भी हुआ बरामद
Source : News State Bihar Jharkhand