Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Bihar Cabinet Meeting: पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा फैसला किया है.
Bihar Cabinet Meeting: पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा फैसला किया है. सभी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर के शिक्षकों की बहाली होगी, जिससे छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा हासिल करने में आसानी होगी. इसके लिए सरकार ने 7 हज़ार 360 पदों का सृजन किया है. वहीं सासाराम प्रमंडलीय व्यवहार न्यायालय एवं कैदी हाजत भवन के लिए 33 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की है. साथ ही छपरा नगर निगम में नमामि गंगे परियोजना के लिए 254 करोड़ की मंजूरी दी है. इसके अलावा बैठक में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का भी ध्यान रखा गया है. सरकार ने 7 जिलो में 100 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा. जिसके लिए 4 करोड़ 98 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की गई है.
नीतीश कैबिनेट में 18 एजेंडों पर मुहर सरकारी स्कूल कंप्यूटर के शिक्षक होंगे बहाल सरकार ने 7360 पदों का सृजन किया है सासाराम प्रमंडलीय व्यवहार न्यायालय एवं कैदी हाजत भवन के लिए राशि स्वीकृत 33 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि हुई स्वीकृति छपरा नगर निगम में नमामि गंगे परियोजना के लिए 254 करोड़ की मंजूरी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को सौगात 7 जिलों में 100 बेड के छात्रावास का कराया जाएगा निर्माण छात्रावास के लिए 4 करोड़ 98 लाख रुपये की स्वीकृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना म्यूजियम का निरीक्षण किया. इस दौरा सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अधिकारियों के निर्देश दिया कि म्यूजियम से जुड़े हुए बाकी कामों को इस साल के अंत तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए ताकि बाहर से आए लोगों को ये पता चल सके कि पटना म्यूजियम की क्या-क्या खासियत है.