बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल सात एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. कैबिनेट बैठक में जो सबसे खास फैसला लिया गया है वो ये कि वैशाली में हेरिटेज सेंटर बनाया जाएगा. हेरिटेज सेंटर लगभग तीन सौ एकड़ में फैला होगा और ये एक साल में बनकर तैयार होगा. वहीं, वैशाली में अशोक स्तंभ के आसपास के पर्यटन स्थल को विकसित किया जायेगा. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में पटना हाईकोर्ट के कर्मचारियों के लिए हाईटेक आवास बनाने का भी फैसला लिया गया. पटना के अदालतगंज में हाईकोर्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ये आवासीय परिसर बनाया जायेगा. नीतीश सरकार ने किसानों के लिए नयी स्कीम की भी मंजूरी दे दी है, इस योजना के तहत सरकार किसानों की आय बढ़ाने का काम करेगी. जानकार बता रहे हैं कि कि इस नई स्कीम का लोकार्पण किसानों को आय बढ़ाने के लिए किया गया है. हालांकि, कैबिनेट की मीटिंग में लोग हाल में बढ़े बिजली बिल पर दी जाने वाली रियायत की घोषणा की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सरकार द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया.
6 मार्च को 16 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
इससे पहले नीतीश कैबिनेट की मीटिंग 6 मार्च 2023 को हुई थी. तब कुल सोलह प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में 6 मार्च 2023 को हुई कैबिनेट की बैठक में दरभंगा एम्स के लिए सरकार द्वारा 150 एकड़ जमीन देने का फैसला लिया गया था. दरभंगा के सोभन में बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन नि:शुल्क केंद्र सरकार को मुहैया कराने का निर्णय लिया था. बिहार में दूसरे एम्स के लिए काफी दिनों से केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार से जमीन की मांग की जा रही थी. इससे पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन इसके लिए प्रस्तावित की थी, लेकिन केंद्र द्वारा उस जमीन को लेकर कई प्रकार की समस्याएं बताई गई थीं. बिहार सरकार ने ये दूसरी जमीन दरभंगा एम्स के लिए मुहैया कराई है. इसके अलावा इसके अलावा कैबिनेट में बांका के लोगों के लिए भी होली के अवसर पर उपहार मिला है. काफी समय से की जा रही बांका में अमरपुर बाईपास की मांग को भी कैबिनेट से मंजूरी मिली है. 74.24 करोड़ की लागत से करीब 7.52 किमी लंबे बाईपास के बनने का रास्ता अब साफ हो गया है.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म
- कुल सात प्रस्तावों पर लगी मुहर
- बिजली सब्सिडी का इंतजार कर रहे लोगों को नहीं मिली राहत
Source : News State Bihar Jharkhand