नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कुल 10 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. बता दें कि बैठक से पहले सभी विभागों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया था. इस बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. वहीं, कृषि विकास योजना के लिए 18 करोड़ से भी अधिक की स्वीकृती दी गई है. वहीं, शिवहर जिले में एक स्कूल के निर्माण के लिए 4 करोड़ 89 लाख 58 हजार रुपये जारी किया गया है. जल जीवन हरियाली को लेकर भी कई फैसले लिए गए है.
किन किन एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार स्वास्थ्य सेवा नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 को स्वीकृत किया गया है. चतुर्थ कृषि रोड मैप अंतर्गत परंपरागत कृषि विकास योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2023 और 24 में केन्दरान 18 करोड़ 99 लाख 9 हजार रुपये जारी किये गए हैं. पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक को माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर बिहार जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा प्रोन्नति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 को भी स्वीकृती दी गई है.
विद्यालय भवन निर्माण के लिए भी दिया गया पैसा
नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा शर्त नियमावली 2020 के होने की 20 अगस्त के उपरांत नियुक्त होने पर सेवा निरंतरता का लाभ मात्र वेतन संरक्षण की स्वीकृति के संबंध में शिवहर जिला में 520 आसन वाले एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 89 लाख 58 हजार रुपये रुपया जारी किया गया है. वहीं, जल जीवन हरियाली के तहत नवादा में भी जल पहुंचाया जाएगा. राजगीर, गया, बोध गया के बाद अब नवादा को भी इससे जोड़ा गया है.
HIGHLIGHTS
- कुल 10 एजेंडों पर लगाई गई मुहर
- स्वास्थ्य और शिक्षा पर दिया गया ध्यान
- जल जीवन हरियाली को लेकर भी लिए गए कई फैसले
Source : News State Bihar Jharkhand