Advertisment

पटना में हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक, 19 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार में नीतीश सरकार की तरफ से 19 एजेंडे पर मुहर लग गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar pic

सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में नीतीश सरकार की तरफ से 19 एजेंडे पर मुहर लग गई है. इसके तहत कई बड़ी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है. वहीं, पटना विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के 370 और शिक्षकेतर कर्मचारियों के 89, कुल 460 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. दूसरी ओर राज्य के 8 जिलों के 11 सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूती करण कार्य के लिए 109.51 करोड़ की स्वीकृति दे दी गई है.

वहीं, सीएम नीतीश ने प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद अब बिहार के जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह हो जाएगा. वहीं, फिजियोथैरेपी करने वाले इंटर्नस का भी स्टाइपेंड 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं, कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया. जिसमें रेप-पास्को जैसे केस के लिए विशेष न्यायालय में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा बिहार में सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 60 करोड़ रूपये की निकासी पर मुहर लगाई गई है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले
बैठक में कुल 19 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर
सूखे के लेकर 60 करोड़ रूपये की निकासी को मंजूरी
रेप-पास्को जैसे केस के लिए सरकार का बड़ा फैसला
विशेष न्यायालय में 54 ADJ पदों के सृजन को मंजूरी
सीएम नीतीश की जूनियर डॉक्टर्स को बड़ी सौगात
इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी
जूनियर डॉक्टर्स के स्टाइपेंड में 5 हजार रुपए का इजाफा
फिजियोथैरेपी इंटर्नस को अब मिलेंगे 15 हजार रुपए
29 करोड़ की अतिरिक्त राशि की निकासी पर मुहर
डीजल अनुदान के लिए आकस्मिकता निधि से निकासी
शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार सख्त
ड्रोन, गाड़ी, बोट की खरीददारी के लिए कैबिनेट में फैसला
कैबिनेट की बैठक में कुल 25 करोड़ रुपए किए गए स्वीकृत 

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar Patna News Nitish cabinet meeting Nitish kumar cabinet meeting agenda
Advertisment
Advertisment