Advertisment

नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, विधानसभा सत्र को बढ़ाए जाने पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केवल 1 एजेंडे पर चर्चा हुई. विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगाई अब विधानसभा की बैठक 26 अगस्त को बुलाई गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
cabinet

कैबिनेट की बैठक हुई खत्म( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

विजय कुमार सिन्हा ने तो आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन उनका दावं पेंच महागठबंधन पर भारी पड़ रहा है. जहां आनन फानन में नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक को लेकर कहा जा रहा था कि विधानसभा  की अवधि बढ़ाई जाएगी. नीतीश कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो गई है. बैठक में विधानसभा के मौजूदा विशेष सत्र की अवधि बढ़ाने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केवल 1 एजेंडे पर चर्चा हुई. विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगाई अब विधानसभा की बैठक 26 अगस्त को बुलाई गई है.

 स्पीकर के निर्वाचन को लेकर सदन को आहूत किए जाने पर यह फैसला लिया गया है. भारत के संविधान के 178 के तहत बिहार विधानसभा पद होने के उपरांत सदन की कार्यवाही बुलाई गई. जिसमें नए स्पीकर चुने जाएंगे. राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी का नॉमिनेशन कल होगा. कैबिनेट ने सदन बुलाए जाने पर फैसला लिया है.

26 अगस्त को अब विधानसभा की बैठक आयोजित होगी, हालांकि पहले यह विशेष सत्र 1 दिन के लिए बुलाया गया था. 24 अगस्त को आज बैठक में सारे एजेंडे पर चर्चा होनी थी लेकिन स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया.  इतना ही नहीं उन्होंने सदन में विश्वासमत पर चर्चा के लिए 2 घंटे का समय भी निर्धारित कर दिया था. 

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar RJD Vijay Kumar Sinha Bihar Assembly nitish cabinet Assembly Session Awadh Bihari Chowdhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment