Advertisment

Bihar cabinet expansion: बिहार में 16 अगस्त को होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार

बिहार में राजनीतिक भूचाल के बाद नई सरकार का गठन हो गया. जेडीयू (JDU) ने एनडीए (NDA) से गठबंधन तोड़ महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish sarkar

बिहार में 16 अगस्त को होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में राजनीतिक भूचाल के बाद नई सरकार का गठन हो गया. जेडीयू (JDU) ने एनडीए (NDA) से गठबंधन तोड़ महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है. नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और साथ में तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है. इस सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार 16 अगस्त को होगी. शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए मुलाकात की है.

बिहार की नई कैबिनेट में हम पार्टी (HAM) और कांग्रेस ( CONGRESS) पार्टी के नेताओं को जदयू कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है. विधानसभा के संख्या बल के अनुसार देखें तो 36 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा की कांग्रेस पार्टी से कितने मंत्री बनेगें ये तय हो चुका है, लेकिन उन्होंने इस बात को बताने से इंकार कर दिया कि उनके पार्टी से कितने लोगों को मंत्री बनाया जाएगा और मंत्री बनने वाले चेहरे कौन-कौन होगें.

भाकपा ने महागठबंधन सरकार में शामिल होने से मना कर दिया है. पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा की हमरी पार्टी से नई सरकार में कोई मंत्री नहीं बनेगा. हम नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन करेंगे. वर्तमान में भाकपा के 12 विधायक हैं. हालांकि नई सरकार में ये संभावना जताई जा रही है की महागठबंधन में 30 से 32 लोगो को मंत्री बनाया जा सकता है.

महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने दावा किया है की ये सरकार जनता से किए हुए सभी वादे पूरी करेगी. वर्तमान में बीजेपी तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार देने वाले वादे को बार बार याद दिला रही है और इस मुद्दे'घेरने की कोशिश कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Nitish Kumar Bihar Cabinet Expansion Nitish Kumar Sarkar Nitish Kumar expansion
Advertisment
Advertisment
Advertisment