मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है. इस कैबिनेट विस्तार में रत्नेश सदा आज मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर उन्हें शपथ दिलाएंगे. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी, समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, आज रत्नेश सदा के साथ उनकी मां, पत्नी, बेटा और बहु भी साथ होंगे. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी के इस्तीफे के बाद उनकी जगह रत्नेश सदा को दी जा रही है.
संतोष सुमन ने अपने पद से दे दिया था इस्तीफा
दरअसल, बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने 13 जून को अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. जिसको लेकर बताया गया कि सीट के बटवारे को लेकर जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे और फिर वो अचानक मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने पहुंचे थे. बंद कमरे में दोनों की कुछ बातचीत हुई. जिसके बाद मंत्री संतोष सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
संतोष सुमन की दी जा रही है जगह
आपको बता दें कि सोनवर्षा विधानसभा सीट से 2020 में जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर रत्नेश सदा ने चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तरनी ऋषिदेव को 13 हजार 466 वोट से हरा दिया था और सोनवर्षा विधायक बने थे. मंत्री संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद महागठबंधन में अब केवल दो ही दलित मंत्री बचे हैं. एक अशोक चौधरी और दूसरे सुनील कुमार हैं. ऐसे में अब संतोष सुमन की जगह रत्नेश सदा को दी जा रही है. उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बनाया जा रहा है. क्योंकि संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद दलितों के बीच अपनी जगह बनाना के लिए सीएम नीतीश कुमार को किसी को तो लाना ही होगा.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कुमार के कैबिनेट का आज होने जा रहा विस्तार
- रत्नेश सदा आज मंत्री पद की गोपनीयता की लेंगे शपथ
- संतोष कुमार सुमन ने 13 जून को पद से दे दिया था इस्तीफा
Source : News State Bihar Jharkhand