Advertisment

नीतीश नहीं दिला सके JDU को राष्ट्रीय दर्जा, सपना देखते हैं PM बनने का : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि पीएम बनने का सपना देखने वाले और विपक्षी एकता के बड़बोले दावे करने वाले नीतीश कुमार अपनी पार्टी (जदयू) को राष्ट्रीय दल का दर्जा भी भी नहीं दिला सके.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Sushil modi and nitish kumar

सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि पीएम बनने का सपना देखने वाले और विपक्षी एकता के बड़बोले दावे करने वाले नीतीश कुमार अपनी पार्टी (जदयू) को राष्ट्रीय दल का दर्जा भी भी नहीं दिला सके. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नीतीश कुमार  नगालैंड गए थे और ललन सिंह ने विधानसभा चुनाव  में पूरी ताकत लगा थी, फिर भी जदयू मुश्किल से एक सीट जीत पाया और उसका वोट भी घट कर मात्र  3.25 फीसद रह गया.  उन्होंने कहा कि नगालैंड में जदयू से बेहतर प्रदर्शन लोजपा (रामविलास) का रहा. उसने दो सीटें जीतीं, 8.6 फीसद वोट हासिल किये और आठ सीटों पर यह पार्टी दूसरे स्थान पर रही. वहाँ राजद और कांग्रेस का खाता नहीं खुला. लोजपा (रामविलास) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा.

केजरीवाल-ममता बनर्जी अपने दम पर सीएम बने

सुशील मोदी ने आगे कहा कि  अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है. ये दोनों नेता अपने बल पर सीएम बनते रहे. जब शरद पवार, ममता बनर्जी, मायावती और केजरीवाल की पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है, तब विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार और उनकी राज्य-स्तरीय पार्टी को कोई क्यों महत्व देगा?

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में अभी भी भागलपुर के फंसे हैं दर्जनों मजदूर

JDU नहीं पा सकती राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार न कभी अपने बल पर सीएम बने, न इनकी पार्टी राष्ट्रीय दर्जा पा सकी. बिहार-केंद्रित जदयू को किसी दूसरे हिंदीभाषी प्रदेश में नहीं, बल्कि अरुणाचल और मेघालय जैसे प्रदेश में राज्य पार्टी का दर्जा मिला है. इन उत्तर-पूर्वी राज्यों में बिहार के लोग नाम-मात्र के हैं. तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों के चुनाव परिणामों ने जहाँ प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा कायम रखा, वहीं जदयू के महत्वाकांक्षी सपने तोड़ दिये.

HIGHLIGHTS

  • नागालैंड चुनाव परिणाम को लेकर सीएम नीतीश पर हमला
  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज
  • कहा-जेडीयू को नीतीश कुमार नहीं दिला सके राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
  • सीएम नीतीश देखते हैं पीएम बनने का सपना

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar JDU MP Sushil Modi Nagaland Election Results 2023 Nagaland Election 2023 Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment