डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. वो आज अपना 34 वां जन्मदिन मांएगे. राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से उनके जन्मदिन को लेकर बहुत तैयारियां की गई है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज उन्हें एक तौहफा देने जा रहा हैं. आज विधानमंडल में आरक्षण संशोधन बिल 2023 पेश किया जाएगा. ऐसे में ये बातें सामने आ रही है कि तेजस्वी यादव के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ये बिल पेश किया जा रहा है. इससे बिहार के लोगों को काफी फायदा होने वाला है.
बिल किया जाएगा पेश
बिहार विधानसभा में आज आरक्षण कोटा बढ़ाने को लेकर बिल पेश किया जाएगा. हालांकि आपको बता दें कि इस बिल को पहले ही सबका समर्थन मिल चुका है. ऐसे में इस बिल को पास होने में कोई भी परेशानी नहीं होगी, लेकिन बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में महिलाओं को लेकर दिए बयान के कारण आज भी हंगामा होने के पूरे आसार हैं. जिस तरफ से कल विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन की कार्यवाही को नहीं चलने दिया. ऐसे में आज भी विपक्ष इस मुद्दे को उठा सकती है.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव का आज है जन्मदिन
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देने जा रहा हैं तौहफा
- आरक्षण संशोधन बिल 2023 किया जाएगा पेश
Source : News State Bihar Jharkhand