कोरोना संकट के बीच नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 34 हजार के करीब शिक्षकों की होगी बहाली

बैठक में 34 हजार शिक्षकों की बहाली को नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं कम्प्यूटर शिक्षकों की बहाली एक हजार सीटों पर होगी.

author-image
nitu pandey
New Update
Nitish Kumar and Sushil Modi

बिहार में 34 हजार के करीब शिक्षकों की होगी बहाली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना संकट के बीच बिहारवासियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. नीतीश सरकार ने करीब 34 हजार शिक्षकों की बहाली को हरी झंडी दिखा दी है. मंगलवार को हुए बैठक में 34 हजार शिक्षकों की बहाली को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं कम्प्यूटर शिक्षकों की बहाली एक हजार सीटों पर होगी.

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को अहम कैबिनेट बैठक हुई ,जिसमें कुल 10 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसलों के नुकसान के लिए कुल 518 करोड़ रुपए निर्गत किए गये. इसके साथ ही कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए राशि जारी की गई.

इसे भी पढ़ें:Covid-19: ममता बनर्जी ने कोलकाता के कई इलाकों का किया दौरा, लोगों से की ये अपील

वहीं राज्य में कुल 33 हजार 916 शिक्षकों की बहाली करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी. जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय में 32 हजार 916 माध्यमिक शिक्षक के पद स्वीकृत किए गए हैं. वहीं कुल 1 हजार पदों पर कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

और पढ़ें: OMG: कोरोना से बचाएगी ये फ्रिज!, कुछ भी रखो 15 मिनट में खत्म होंगे वायरस

कोरोना संकट में ठेके पर काम कर रहें कर्मचारियों को दो महीनेका वेतन मिलेगा. मार्च और अप्रैल महीने का वेतन संविदा कर्मियों को दी जाएगी. लॉकडाउन की वजह से कार्यालय बंद हैं. बावजूद इन्हें वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा कई और मुद्दों पर मुहर लगी.

Nitish Kumar Bihar Bihar Teacher nitish cabinet teacher
Advertisment
Advertisment
Advertisment