नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा कर रही नीतीश सरकार: विजय सिन्हा

उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राजकर्मी का दर्जा देने के साथ-साथ नियमित शिक्षक के सामान वेतन व शर्तें नीतीश सरकार लागू करे. नीतीश सरकार अपना वह वादा पूरा करे जिसमें वह कहती थी समान काम का समान वेतन. अब इस मुद्दे पर सरकार क्यों मौन है? 

author-image
Shailendra Shukla
New Update
VIJAY SINHA

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने  एक बार फिर से सूबे की नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है. इस बार उन्होंने नियोजित शिक्षकों के बहाने सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा कर रही है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राजकर्मी का दर्जा देने के साथ-साथ नियमित शिक्षक के सामान वेतन व शर्तें नीतीश सरकार लागू करे. नीतीश सरकार अपना वह वादा पूरा करे जिसमें वह कहती थी समान काम का समान वेतन. अब इस मुद्दे पर सरकार क्यों मौन है? 

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने नियोजित शिक्षकों के लिए नीतीश सरकार से कर डाली ये बड़ी मांग

सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

विजय सिन्हा ने ट्वीट किया, 'सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा कर रही है, दिखावा कर रही है और उन्हें भरमा रही है. "समान काम-समान वेतन" के आधार को लक्षित करते हुए क्यों नहीं सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतन देने का विचार रख रही है ? सरकार नियोजित शिक्षकों के मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर इसका सर्वमान्य हल निकाले.  शिक्षकों पर किए गए मुकदमे, सरकार उन्हें बिना शर्त वापस ले. शिक्षकों का सम्मान कर बिहार में पढ़ाई के माहौल को वापस लाने का एक सार्थक प्रयास सरकार को करना चाहिए.'

घड़ियाली आंसू बहाना बंद कर करे नीतीश सरकार

विजय सिन्हा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए विभागीय परीक्षा छलावा नहीं तो और क्या है? सीधा समायोजन क्यों नहीं करने का वादा कर रही. नई शिक्षा नियमावली और बीपीएससी की परीक्षा रद्द कर समाधान हेतु सर्वदलीय बैठक बुलाकर नियोजित शिक्षकों पर जो आंदोलन के दौरान मुकदमा हुआ है उसे वापस लेते हुए एक नई नीति निर्धारित करे. स्थाई समाधान करे. सरकारी नियोजित शिक्षकों को नए नए नियम लाकर जिस तरह से परेशान किया जा रहा है उससे तो यही लग रहा है कि उनके अंदर भय का वातावरण उनके भविष्य को लेकर बनाया जा रहा है. उनके सम्मान में बार-बार चोट लग रहा है. सरकार को चाहिए कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर और समान काम का समान वेतन एलान करे और घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे. आज बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. आज बिहारी लोगों के अवसर को खत्म किया जा रहा है. बिहार सरकार को स्थाई समाधाना निकालना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • नई शिक्षक नियोजन नीति को लेकर विजय सिन्हा का हमला
  • नीतीश सरकार पर विजय सिन्हा ने बोला हमला
  • सीधे क्यों नहीं किया जा रहा नियोजित शिक्षकों का समायोजन?-सिन्हा

Source : News State Bihar Jharkhand

Vijay sinha Nitish government BPSC exam Shikshak Niyojan Niti
Advertisment
Advertisment
Advertisment