Advertisment

कोरोना आंकड़ों में हेराफेरी कर रही नीतीश सरकार? तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Tejashwi Yadav

कोरोना आंकड़ों में हेराफेरी कर रही नीतीश सरकार? तेजस्वी के गंभीर आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य में इस महीने की शुरूआत में जहां संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी नीचे थी, वहीं अब यह आंकड़ा 14 प्रतिशत से ज्यादा तक पहुंच गया है. हालांकि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आपसे (नीतीश कुमार) विनम्र निवेदन है कि पिछले साल वाली गलती दोबारा मत करिए. आंकड़ों में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है.

यह भी पढ़ें: IGIMS को बनाया जाएगा कोविड डेडिकेटेड अस्पताल, CM नीतीश कुमार ने दिया निर्देश 

तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. तेजस्वी यादव ने कोरोना आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप लगाया. राजद नेता ने ट्वीट किया, 'आदरणीय नीतीश जी, आपसे विनम्र निवेदन है कि पिछले साल वाली गलती दोबारा मत करिए. आंकड़ों में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है. आप जांच घटा रहे हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है. जांच कम होने से संक्रमण की वास्तविकता नहीं मालूम होगी, उसका फैलाव बढ़ता जाएगा.' ट्वीट में तेजस्वी ने पिछले एक हफ्ते के आंकड़े भी साझा किए हैं.

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'एक साल बाद भी बिहार की कुल कोरोना जांच में एंटीजन टेस्ट की संख्या 65-70 फीसदी है, जबकि RT-PCR सबसे कम मात्र 30-35 फीसदी ही है. RT-PCR जांच की रिपोर्ट आने में 14-15 लग रहे हैं. असिप्टमैटिक (Asymptomatic) मरीजों की जांच ही नहीं हो रही है. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की छोड़िए बिहार अभी जांच के स्तर पर ही जूझ रहा है.'

राजद नेता ने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'नीतीश जी, केस लोड कम दिखाने के चक्कर में आप बिहार का नुकसान कर रहे हैं. वायरस का चेन बढ़ता जा रहा है. कम आंकड़े दिखाने की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, वेंटिलेटर इत्यादि अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रहा है और आप कुछ बोल भी नहीं रहे.'

तेजस्वी ने लिखा, 'संक्रमण गांव-गांव फैल चुका है. अब भी अपना अप्रोच बदलिए वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है. केंद्र से बिहार का वाजिब हक मांगिए. हमसे छोटे राज्यों का आवंटन ज्यादा हो रहा है. अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश-विदेश की कंपनियों से संपर्क कर मेडिकल सप्लाई और वैक्सीन इत्यादि सीधा खरीदिए.'

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा, 'मुझे ये समझ नहीं आता कि नीतीश जी की तथाकथित हाई लेवल क्राइसिस ग्रूप की मीटिंग में कोरोना बचाव पर चर्चा होती है या छवि बचाव पर. अभी तक एक भी ऐसा ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जाए. मरीजों का उचित इलाज हो सके, अस्पतालों का क्षमतावर्धन हो सके.'

यह भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर की तरह कोरोना वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दे सरकार : सुशील मोदी

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में मंगलवार को 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 85 संक्रमितों की मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को राज्य में 11,801 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 67 संक्रमितों की मौत हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में कोरोना संकट में सियासी वार
  • तेजस्वी यादव के सरकार पर आरोप
  • कोरोना आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप
Tejashwi yadav corona-virus Nitish government नीतीश सरकार bihar corona case Corona figures सीएम नीतीश सरकार
Advertisment
Advertisment
Advertisment