Advertisment

एम्स, केंद्रीय विवि, हवाई अड्डे के लिए भूमि नहीं दे रही नीतीश सरकार: सुशील मोदी

एक बार फिर से उन्होंने दोहराया कि शराबबंदी के चलते 50 हजार करोड़ का राज्य को बीते सात साल में नुकसान हुआ है और इस पर विजय चौधरी को जवाब देना चाहिए.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
sushil modi

सुशील मोदी, बीजेपी सांसद( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार की नीतीश सरकार बिहार में एम्स, केंद्रीय विवि, हवाई अड्डे के लिए भूमि नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा नीतीश सरकार इस लिए कर रही है ताकि पीएम मोदी विकास का श्रेय ना मिल सके. उन्होंने सवाल किया कि केंद्रीय सहायता में वृद्धि करना कृपा नहीं, तो हकमारी कैसे ? उन्होंने कहा कि 14साल सत्ता में साझेदारी के समय नीतीश कुमार को "हकमारी" का खयाल तक नहीं आया. एक बार फिर से उन्होंने दोहराया कि शराबबंदी के चलते 50 हजार करोड़ का राज्य को बीते सात साल में नुकसान हुआ है और इस पर विजय चौधरी को जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Katihar News: SP का दावा-'पुलिस की गोली से नहीं हुई थी खुर्शीद और सोनू की मौत'

विकास में अडंगेबाजी कर रही नीतीश सरकार

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार एम्स, केंद्रीय विश्वविद्यालय, हवाई अड्डे, सड़क और रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध न करा कर ढांचागत विकास में अड़ंगेबाजी कर रही है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय नहीं मिले। सुशील मोदी ने कहा कि जब 14साल तक नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार चला रहे थे, तब इनके मंत्रिओं को राज्य की हकमारी क्यों नहीं दिखी ?

लालू के केंद्र में रहते क्यों नहीं दिला पाए विशेष राज्य का दर्जा?

उन्होंने कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए राजद-जदयू के लोग विशेष राज्य के दर्जे की मांग तो करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद केंद्र में मंत्री रहते यह क्यों नहीं दिला पाये? सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार किसी राज्य के साथ भेद-भाव नहीं करती. बिहार की हकमारी का तथ्यहीन आरोप राजनीतिक द्वेष के अलावा कुछ नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछली यूपीए सरकार की तुलना में बिहाार को 5.22 लाख करोड़ रुपये ज्यादा दिये. क्या यह हकमारी है?

ये भी पढ़ें-Bihar News: गोपालगंज में मुहर्रम की जुलूस के दौरान हादसा, 8 लोग करंट लगने से झुलसे

वित्तमंत्री से मांगा जबाव

उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण राज्य को 50 हजार करोड़ रुपये के राजस्व से वंचित होना पड़ा। इस पर भी वित्त मंत्री विजय चौधरी को जवाब देना चाहिए। सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के समय केंद्रीय करों में बिहार की हिस्सेदारी 9.665 फीसद से बढ कर 10.058 फीसद हुई। उन्होंने कहा कि बिहार में गंगा नदी पर पांच नये पुल बन रहे हैं। फोर लेन सड़कों के निर्माण पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। क्या यह केंद्र सरकार की मदद नहीं है?

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
  • एम्स, केंद्रीय विवि, हवाई अड्डे के लिए भूमि नहीं देने का लगाया आरोप
  • विकास में अडंगेबाजी करने का भी लगाया आरोप
  • पूछा-केंद्रीय सहायता में वृद्धि करना कृपा नहीं, तो हकमारी कैसे ?

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Nitish government sushil modi
Advertisment
Advertisment