Chirag Paswan: यह साल खत्म होने में महज एक महीना शेष बचा है. इससे पहले ही बिहार में सभी राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव को देखते हुए एक बार फिर से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. सीएम नीतीश की यात्रा को महिला संवाद यात्रा का नाम दिया जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश किन-किन मुद्दों को उठाते हैं.
महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे नीतीश कुमार
वहीं, सीएम की इस यात्रा पर आरजेडी ने सवाल खड़े कर दिए हैं. आरजेडी ने यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री 252 करोड़ रुपये का दुरुपयोग कर रहे हैं. उनके इन आरोपों पर एनडीए के सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. चिराग ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हों कोई अधिकार नहीं है कि वह इस तरह की बात करें. आरजेडी खुद भ्रष्टाचार से लिप्त है, उन्हें तो यह बताना चाहिए कि चारा घोटाला कितने समय में हुआ.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में खत्म हुआ 'खेल', CM के नाम पर लग गई मुहर
सीएम की यात्रा 252 करोड़ रुपये का दुरुपयोग- आरजेडी
साथ ही बार-बार विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे संविधान के खतरे के मुद्दे पर भी चिराग ने अपनी प्रतिक्रिया दी. चिराग ने कहा कि दो राज्यों में भाजपा की बहुमत से जीत हुई है, यह दिखाता है क्या जनता क्या चाह रही है. कौन कहता है कि संविधान को खतरा है, वो बताए कि संविधान को कहां खतरा है.
आरजेडी को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं- चिराग
अगर संविधान को खतरा होता तो जनता कभी भाजपा को जीत नहीं दिलाती. असल में तो 1975 में संविधान को खतरा था. बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता किस पर भरोसा जताती है. एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार सीएम चेहरो होंगे तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री फेस हो सकते हैं. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.