1 जून को हुए आखिरी चरण के मतदान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दो दिवसीय दौर पर दिल्ली पहुंचे. सीएम के इस दौरे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. दिल्ली पहुंचकर सीएम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार की शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय तय किया गया था, लेकिन अब यह मुलाकात नहीं होगी. सीएम नीतीश कुमार ने अमित शाह से फोन पर ही बात कर लिया है और कुछ ही देर में वह वापस पटना के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी से हुए नीतीश कुमार के मुलाकात पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच 4 जून को आने वाले चुनावी नतीजे को लेकर आगे की रणनीति तय करने को लेकर विचार किया गया है.
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुलाकात पर कहीं ये बात
आपको बता दें कि नीतीश और पीएम की दिल्ली में हुए मुलाकात पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि जब अटल आडवाणी और जॉर्ज साहब ने मिलकर एनडीए बनाया था, उस समय भी जेडीयू थी और अब जब नरेंद्र मोदी की सरकार नेतृत्व कर रही है तो मोदीजी के साथ-साथ नीतीश कुमार भी अहम रोल निभा रहे हैं. यह मुलाकात चुनाव की बातें और मुद्दे शेयर करने के लिए है. इसे शिष्टाचार मुलाकात कह सकते हैं. वहीं, एग्जिट पोल पर भी प्रतिक्रिया देते हुए केसी त्यागी ने कहा कि एग्जिट पोल जेडीयू और बीजेपी ने नहीं निकाला है. इस पर कांग्रेस को ऐतराज नहीं होना चाहिए.
बिहार की 40 सीटों पर एनडीए का सीट बंटवारा
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. एनडीए में सीट बंटवारे की बात करें तो बीजेपी ने 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे तो वहीं जेडीयू की टिकट से 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. वहीं, लोजपा (रामविलास) को पांच सीटें और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीट दी गई है.
HIGHLIGHTS
- शाह और सीएम नीतीश की नहीं हुई मुलाकात
- सीएम नीतीश ने कॉल पर ही किया शाह से बात
- थोड़ी देर में पटना लौटेंगे नीतीश कुमार
Source(News State Bihar Jharkhand)