Advertisment

नीतीश कुमार का BJP को दो टूक, मुझे नहीं रहना CM, NDA जिसे चाहे बना दे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव के बाद बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया हैं. उन्‍होंने कहा मुझे पद की कोई चाहत नहीं, इच्छा नहीं कि पद पर रहें.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Nitish Kumar

नीतीश कुमार( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव के बाद बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया हैं. उन्‍होंने कहा मुझे पद की कोई चाहत नहीं, इच्छा नहीं कि पद पर रहें. चुनाव परिणाम आने के बाद मैंने अपनी यह इच्छा गठबंधन के समक्ष जाहिर भी कर दी थी. पर दबाव इतना था कि मुझे फिर से काम संभालना पड़ा.  नीतीश कुमार ने जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो टूक अंदाज में कहा कि मुझे अब सीएम नहीं रहना. एनडीए गठबंधन जिसे चाहे बना दें सीएम. बीजेपी का ही सीएम हो. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम स्वार्थ के लिए काम नहीं करते. अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के बीजेपी में चले जाने के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्या हुआ अरुणाचल में सबको पता है, छह के जाने के बाद भी वहां जदयू का एक विधायक डटा रहा. पार्टी की ताकत को समझिए. आज तक हमने कभी किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया. हमें सिद्धांतों के आधार पर ही लोगों के बीच जाना है. इस पर हम किसी से समझौता नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें : 'लव जिहाद के नाम पर समाज में नफरत और विभाजन किया जा रहा'

जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्‍यागी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि जदयू ने अरूणाचल प्रदेश की घटना पर पार्टी ने क्षोभ व्‍यक्‍त किया है. जदयू के छह विधायकों को बीजेपी ने मंत्रिमंडल में शामिल करने की बजाय उन्‍हें अपने दल में ही शामिल कर लिया है. यह अच्‍छा नहीं किया गया है. हमें इसपर बेहद दुख है और यह गठबंधन की राजनीति के लिए अच्‍छा संकेत नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics CM Nitish Kumar Latest News of Bihar Politics Bihar CM Nitish Kumar सीएम नीतीश कुमार JDU National Executive Meeting JDU National President
Advertisment
Advertisment