बिहार में महागठबंधन की सरकार का साथ छोड़कर 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए का हाथ थाम लिया. महागठबंधन की सरकार 18 महीने तक बिहार में रही. इस दौरान लाखों लोगों को रोजगार दिया गया, जिसका क्रेडिट तेजस्वी यादव खुद ले रहे हैं. महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद से तेजस्वी यही कहते नजर आ रहे हैं कि 18 महीने तक उनकी सरकार ने राज्यभर में काम किया. वहीं, आखिरकार तेजस्वी के इन दावों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमला किया है. सीएम नीतीश ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी झूठमूठ का बोल रहे हैं कि सारा काम हम किए हैं. दरअसल, मीडिया ने जब नीतीश कुमार से पूछा कि तेजस्वी नौकरी का श्रेय लगातार खुद ले रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि आप लोग यह नहीं जानते हैं कि यहां पर किसने सबकुछ किया है. जो कुछ दिन के लिए आए, काम किए, लेकिन ये सब काम मेरा पहले से ही तय किया हुआ था.
यह भी पढ़ें- बिहार की सियासी हलचल तेज: अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा- 'मैं गिरगिट की तरह रंग...'
नीतीश ने तेजस्वी को बताया 'झूठा'
एक-एक काम हम करवाए हैं. वे झूठमूठ का बोलते रहता है. उ सब क्या-क्या बोलते हैं... जरा आप लोग भी याद कर लीजिए. 2005 से पहले उसके माता-पिता ने 15 साल तक बिहार की सत्ता में रहे, उस दौरान कोई काम हुआ था क्या? शाम में कोई डर के मारे घर से बाहर नहीं निकलता था... कहीं कोई सड़क नहीं था... याद करिए... अपने पुराने लोगों से पता कीजिए और अब देखिए पटना में कैसा-कैसा बिल्डिंग बना हुआ है.
मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर नीतीश ने दिया बयान
आगे नीतीश कुमार ने लालू यादव की दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के लोकसभा चुनावी मैदान में उतरने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है. उसके मन में जो आ रहा है, कर रहे हैं. ये लोग कोई काम नहीं किए हैं. पहले हिंदू-मुस्लिम में काफी झंझट होता था, जब हम लोग सरकार में आए तभी कुछ शांत किए. आप किसी बात की चिंता नहीं कीजिए. हमलोग अपना काम करते रहते हैं, लोगों को मालूम है ये. वहीं, आरजेडी ने नीतीश कुमार पर नवादा जनसभा के दौरान पैर छूने को लेकर तंज कसा है. आरजेडी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया कि “मंच पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए”. आज हर उन करोड़ों बिहारियों को घोर पीड़ा और शर्मिंदगी हुई जिनकी भावना नरेंद्र मोदी द्वारा बिहारियों के DNA पर सवाल उठाने पर आहत हुई थी.
HIGHLIGHTS
- नीतीश ने तेजस्वी को बताया 'झूठा'
- कहा- सारा काम हम किए
- वे झूठमूठ का बोलते रहता है
Source : News State Bihar Jharkhand