बिहार में नई नीतीश सरकार को बने लगभग दो महीने हो के अंदर इस वक्त अपराध चरम पर है. अपराधी बेखौफ होकर लूट और हत्याएं जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं हैं. हाल ही में पटना में मर्डर की एक बड़ी घटना घटित हुई है. लेकिन बिहार में बढ़ते अपराध पर जब सूबे के मुखिया से सवाल पूछा गया तो वह जवाब देने के बजाय पत्रकारों पर भड़क उठे. नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस लगी हुई है, पुलिस वालों को डिमोरलाइज मत कीजिए.
यह भी पढ़ें: नीतीश भाजपा के 'सेलेक्टेड', 'नॉमिनेटेड' और अनुकंपाई मुख्यमंत्री हैं : तेजस्वी यादव
बिहार के मुख्यमंत्री ने पटना में आज दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान बिहार में अपराध को लेकर पत्रकारों के सवालों पर नीतीश कुमार बिफर गए. सड़क के लोकार्पण स्थल पर ही मुख्यमंत्री बेचैन दिखे. पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, 'अपराध पर जो कार्रवाई हो रही है, उसे मत भूलिए. जो हत्या हुई वो दुखद है. पुलिस लगी हुई है. पुलिस वालों को डिमोरलाइज नहीं कीजिए. हम लोग पुलिसवालों पर भी करवाई करते हैं. कहीं किसी की हत्या हो, ऐसी घटना करने वालों पर कार्रवाई होगी.'
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की गरिमा को चोट पहुंचाने पर तुले लोग असली किसान नहीं, बोले सुशील मोदी
मुख्यमंत्री ने कहा, 'ये दुखद है कि किसी की हत्या होती है, हत्या का कोई ना कोई कारण होता है और पुलिस उसी की जांच करती है. घटना घटते ही मैंने खुद डीजीपी से पूछा. डीजीपी से बात हुई है. सभी लोग अपराधी को पकड़ने में लगे हैं.' उन्होंने ये भी बताया गया कि डीजीपी उनके फोन तक नहीं उठाते. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है, 'जिस पर उन्होंने डीजीपी से कहा कि एक आदमी रखिये जो आपका फोन उठाए.' वहीं मुख्यमंत्री ने पिछली राजद सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'आपने 15 साल की पति पत्नी की भी सरकार देखी है. हमारे सरकार में किसी को नहीं छोड़ेंगे. हत्या के कारण की भी समीक्षा जरूरी है.'
Source : News Nation Bureau