नीतीश कुमार ने बांका में जीविका दीदियों को दी कई सौगातें, सीएम के जाते ही दबंगों ने मचाया उत्पात

दो दिन पहले सीएम नीतीश कुमार सामाधान यात्रा पर बांका पहुंचे थे. जहां उन्होंने मनिया गांव के जीविका दीदियों को कई सौगातें भी दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री को जाने के बाद ही गांव के दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया.

author-image
Jatin Madan
New Update
jeevika didi

गांव के दबंगों ने मचाया उत्पात.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

दो दिन पहले सीएम नीतीश कुमार सामाधान यात्रा पर बांका पहुंचे थे. जहां उन्होंने मनिया गांव के जीविका दीदियों को कई सौगातें भी दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री को जाने के बाद ही गांव के दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. दबंगों ने सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर जीविका दीदियों का रखा सारा सामान लूट ले गया. सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर दबंगों ने जीविका समूह का कुर्सी टेबल सहित सभी सामान लूट लिया. जिसके बाद कई दीदियों ने पुलिस से मामले की शिकायत की और समान बरामद करने की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

जीविका दीदी के अध्यक्ष प्रीति देवी एवं सचिव संजू देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से ताला तोड़कर रखा समान लूट लिया गया है. बीपीएम धर्मेंद्र कुमार मिश्र एवं कटोरिया पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल नहीं हो पाया और इन लोगों की मौजूदगी में गांव के कुछ महिलाओं ने जीविका दीदियों पर हमला बोल दिया और नोक झोंक कर दो. जीविका दीदी को जख्मी कर दिया. सभी जीविका दीदियों की मदद से जख्मी दीदी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल कटोरिया में कराया गया है.

इधर कटोरिया थाना पहुंचकर दर्जनों जीविका दीदियों ने संयुक्त हस्ताक्षर आवेदन देकर हमलावर महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है. मामले को बढ़ता देख मनिया गांव में कभी भी अपासी विवाद बढ़ने की उम्मीद है. जबकि लुटे हुए सामान को भी अभी पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. वहीं, आंगनवाड़ी केंद्र से सभी वाटिका गायब हैं और प्राथमिक विद्यालय मनिया से जल नल की चोरी होने की खबर है.

यह भी पढ़ें : उत्पाद विभाग की टीम पर किया गया पथराव, चार जवान हुए घायल

HIGHLIGHTS

  • सीएम नीतीश कुमार सामाधान यात्रा पर पहुंचे थे बांका
  • जीविका दीदियों को दी थी कई सौगातें
  • गांव के दबंगों ने मचाया उत्पात

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Banka News Jeevika Didi Samadhan Yatra of CM Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment