बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को विपक्षी दलों का मुंशी बता दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार को तो विपक्षी दल का मुंशी बनाया गया पर वे अपने को विपक्षी दल का नेता मान बैठे हैं. मोतिहारी पहुंचे सुशील मोदी ने ये घोषणा भी कर दी कि मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से फिर एक बार बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ही संसदीय चुनाव लड़ेंगे और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबन्धन का खाता भी नहीं खुलेगा. बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी पूरे देश में एक वृहत कार्यक्रम चला रही है. इसी को लेकर आज मोतिहारी में भी कार्यक्रम का योजन किया गया जिसका नेतृत्व खुद बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पहुचे थे.
ये भी पढ़ें-विपक्षी एकजुटता को लेकर RCP सिंह ने CM नीतीश पर कसा तंज, मांझी को ना बुलाने पर खड़ा किया सवाल
शहर के गांधी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुशील मोदी और राधामोहन सिंह के अलावे बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, कृष्णनंदन पासवान, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह सहित कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओँ ने भाग लिया. वहीं नेताओं ने मुख्य अतिथि सुशील मोदी का स्वागत किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर पहुचे सुशील मोदी ने फिर एकबार नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जमकर भड़ास निकाली. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को यहाँ तक कह दिया की वे तो अब विपक्षी दल के मुंशी के तौर पर कार्यं कर रहे हैं उनका काम है सभी नेताओं को फोन कर बातों का आदान प्रदान करना ही रह गया है लेकिन वे गलती से अपने को विपक्षी दल का नेता भी मान बैठे हैं.
भारतीय जनता पार्टी, मोतिहारी द्वारा आयोजित, 9 साल–सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण महा–जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए। pic.twitter.com/9UtTXdlUCm
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 11, 2023
विपक्षी दलों की मीटिंग पर क्या बोले सुशील मोदी?
वहीं आगामी 23 जून को विपक्षी दल के नेताओ के बैठक को लेकर भी सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी भी चाह रही है कि लड़ाई मजबूती से हो क्योंकि देश के लिए मजबूत विपक्षी दल का होना भी जरुरी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ये भी घोषणा करें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ी जाए. इस मौके पर सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि राहुल गांधी को ये लगता है कि विदेश में जाकर बयानबाजी करने से उनको ज्यादा लोग सुनेंगे पर नरेंद्र मोदी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ने वाला हैं.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
- विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार पर कसा तंज
- कहा-नीतीश कुमार विपक्ष के मुंशी हैं, खुद को समझते हैं विपक्षी दलों का नेता
Source : News State Bihar Jharkhand